menu-icon
India Daily

IND vs AUS: दूसरे टी20 मैच में भी बारिश फेरेगी पानी! जानें कैसा रहेगा मेलबर्न का मौसम और कैसी होगी पिच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच मेलबर्न में खेला जाना है. इससे पहले मौसम और पिच रिपोर्ट पर हम नजर डालने वाले हैं. बता दें कि पहला मैच बारिश में धुल गया था.

Melbourne Cricket Stadium
Courtesy: @ImTanujSingh (X)

मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा. पहला मैच कैनबरा के मानुका ओवल में भारी बारिश की वजह से रद्द हो गया था. उस मैच में टॉस के बाद खेल शुरू हुआ लेकिन बारिश ने खलल डाला और इसे 18 ओवर का कर दिया गया. 

भारत 10 ओवर में 97/1 पर बैटिंग कर रहा था कि फिर बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. अब सबकी नजरें मेलबर्न पर हैं, जहां बारिश फिर से खेल बिगाड़ सकती है. 

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट

एमसीजी की पिच आमतौर पर सपाट नहीं होती. यहां की बड़ी स्क्वेयर बाउंड्री गेंदबाजों को फायदा पहुंचाती है. टी20 इंटरनेशनल मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर सिर्फ 141 रन रहा है. चेज करने वाली टीमों का रिकॉर्ड यहां शानदार है. 

अब तक खेले 19 मैचों में से 11 में चेज करने वाली टीम जीती है, जिसमें आखिरी पांच में से चार मैच शामिल हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी20 यहां 2016 में हुआ था, जहां भारत ने 184 रन का टारगेट सेट किया था. गेंदबाजों को स्विंग और बाउंस मिल सकता है इसलिए बड़ा स्कोर बनाना आसान नहीं होगा.

मेलबर्न में कैसा रहेगा मौसम 

मेलबर्न स्टेडियम के लिए मौसम पूर्वानुमान में बारिश की 45 फीसदी संभावना जताई गई है. पहला मैच बारिश से धुल गया था लेकिन दूसरे मैच में ऐसा दोबारा होने की उम्मीद कम है. फिर भी हल्की-फुल्की बारिश से खेल में रुकावट आ सकती है. अगर बारिश ज्यादा हुई तो मैच छोटा हो सकता है या रद्द भी. क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि मौसम साथ दे और पूरा मैच खेला जाए.

दोनों टीमों की स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया का टी20 स्क्वॉड: मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट (पहले 3 मैच), जेवियर बार्टलेट, महली बीयर्डमैन (आखिरी 3 मैच), टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस (आखिरी 2 मैच), नाथन एलिस, जोश हेजलवुड (पहले 2 मैच), ग्लेन मैक्सवेल (आखिरी 3 मैच), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमान, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस.

भारत का टी20 स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.