menu-icon
India Daily

IND vs AUS: अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौका! दूसरे टी20 मैच में भारत की कैसी होगी प्लेइंग 11?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम दूसरे टी20 मैच में मेलबर्न में खेलने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर टीम इंडिया इस मुकाबले में किस प्लेइंग 11 के साथ उतरने वाले हैं.

mishra
IND vs AUS: अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौका! दूसरे टी20 मैच में भारत की कैसी होगी प्लेइंग 11?
Courtesy: @BCCI (X)

मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, इसलिए सभी की नजरें अब भारत की प्लेइंग 11 पर टिकी हैं. 

पहले मैच में भारत ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका नहीं दिया था और हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था. टीम मैनेजमेंट 8वें नंबर पर ऐसा खिलाड़ी चाहता है, जो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर सके और ऐसे में अर्शदीप का खेल पाना मुश्किल लग रहा है.

बारिश की वजह से रद्द हुआ था मुकाबला

कैनबरा में खेले गए पहले टी20 में भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला. टीम ने 9.4 ओवर में 97 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट खोया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों पर 39 रन ठोके, जबकि शुभमन गिल 20 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के बीच शानदार साझेदारी बनी. हालांकि, बारिश ने दो बार खेल रोका और मैच पूरा नहीं हो सका. अब मेलबर्न में नई शुरुआत होगी.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच अब तक 33 टी20 मैच हो चुके हैं. भारत ने 20 में जीत हासिल की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 11 मैच जीत चुका है. दो मैच बिना नतीजे के रहे. यह रिकॉर्ड भारत को मनोबल देता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया घरेलू मैदान पर मजबूत रहता है.

एमसीजी की पिच पर किसका रहता है दबदबा?

एमसीजी की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है, लेकिन बड़े मैदान की वजह से गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. यहां 27 टी20 मैचों में कभी 200 रन का आंकड़ा नहीं छुआ गया.

सबसे ज्यादा स्कोर 186 रन रहा है. शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को उछाल और स्विंग मिलेगा. हाल के बिग बैश मैचों में 180 से ऊपर के स्कोर आम हो गए हैं, इसलिए हाई स्कोरिंग गेम की उम्मीद है.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित 11 

ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमान, जोश हेजलवुड.