Women World Cup 2025: न्यूजीलैंड ने आगामी आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस बार अनुभवी खिलाड़ियों और युवा प्रतिभाओं का शानदार मिश्रण देखने को मिला है. टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को सौंपी गई है, जो अपने आखिरी वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी.
21 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिनर फ्रैन जोनस को इस बार टीम में शामिल नहीं किया गया है. जोनस ने न्यूजीलैंड के लिए 26 वनडे मैच खेले हैं और उनकी गेंदबाजी ने कई मौकों पर प्रभावित किया था. लेकिन चयनकर्ताओं ने इस बार ऑलराउंडर फ्लोरा डेवोनशायर को प्राथमिकता दी. 22 साल की फ्लोरा को पहली बार सीनियर आईसीसी टूर्नामेंट में मौका मिला है.
मुख्य कोच बेन सॉयर ने बताया कि जोनस को बाहर रखना एक कठिन फैसला था. उन्होंने कहा, "जब कई खिलाड़ी एक ही स्थान के लिए दावेदारी पेश करते हैं, तो चयन करना मुश्किल हो जाता है. फ्लोरा को चुनना और फ्रैन को बाहर रखना आसान नहीं था. लेकिन हमें विश्वास है कि 21 साल की फ्रैन का भविष्य उज्ज्वल है."
न्यूजीलैंड की इस टीम में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन संतुलन है. कप्तान सोफी डिवाइन के अलावा अनुभवी बल्लेबाज सूजी बेट्स भी टीम का हिस्सा हैं, जो अपना पांचवां वर्ल्ड कप खेलेंगी. तेज गेंदबाज लिया ताहुहु चौथी बार और मैडी ग्रीन व अमेलिया केर तीसरी बार वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. इसके अलावा युवा खिलाड़ी जैसे जॉर्जिया प्लिमर, रोजमेरी मेयर और इजी गेज भी टीम में शामिल हैं, जो नई ऊर्जा लाएंगी.
Your WHITE FERNS squad for the ICC Women's Cricket World Cup 2025 in India 🖤🤍 #CWC25 pic.twitter.com/6sqrJ6PUQp
— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) September 10, 2025
न्यूजीलैंड की टीम अपने अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर, बुधवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली की अगुवाई वाली टीम मजबूत दावेदार मानी जा रही है और यह मुकाबला न्यूजीलैंड के लिए चुनौतीपूर्ण होगा.
सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, फ्लोरा डेवोनशायर, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रूक हॉलिडे, ब्री इलिंग, पॉली इंगलिस, बेला जेम्स, जेस केर, अमेलिया केर, रोजमेरी मेयर, जॉर्जिया प्लिमर, लिया ताहुहु.