IND W vs AUS W: बारिश में धुला भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबला तो फाइनल में किसे मिलेगी एंट्री? जान लें पूरा समीकरण
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक-दूसरे का समना करने वाली हैं. अगर यह मैच बारिश की वजह से धुलता है, तो फाइनल में किसे एंट्री मिलने वाली है.
नई दिल्ली: महिला वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है. घरेलू मैदान पर खेलते हुए भारतीय महिला टीम के लिए फाइनल में जगह बनाने का यह बड़ा मौका है.
हालांकि, टीम इंडिया का खेल बारिश बिगाड़ सकती है. इस मुकाबले के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और मैच शुरू होने से पहले बारिश की होने की संभावना है. अब सवाल यह है कि अगर पूरा मैच रद्द हो जाता है तो सेमीफाइनल में किस टीम को एंट्री मिलेगी?
बारिश का खतरा और मौसम की स्थिति
इस टूर्नामेंट में पहले से ही कई मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. भारत का लीग स्टेज का आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ भी नवी मुंबई में ही धुल गया था. दूसरे सेमीफाइनल के दौरान दोपहर बाद बारिश की संभावना 30 फीसदी से ज्यादा है. इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है लेकिन उस दिन बारिश की संभवाना 86 प्रतिशत बताई जा रही है.
अगर मैच पूरी तरह रद्द हो गया तो क्या होगा?
अगर बारिश की वजह से सेमीफाइनल में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और रिजर्व डे पर भी खेल नहीं हुआ, तो नियम के मुताबिक लीग स्टेज में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को फायदा मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया ने लीग राउंड में सभी मैच जीते और टेबल टॉपर बनकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
वहीं भारत ने कुछ मैच गंवाए, जैसे दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार मिली. भारत ने न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत से ही नॉकआउट में एंट्री पाई. इसलिए अगर मैच धुल गया तो ऑस्ट्रेलिया सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी और भारत बाहर हो जाएगा.
भारत के लिए कड़ी चुनौती
भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में फेवरेट टीमों में से एक थी लेकिन लीग स्टेज में उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा. तीन हार के बाद भी उन्होंने मजबूत वापसी की. ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं है क्योंकि वे डिफेंडिंग चैंपियन हैं और इस बार भी अजेय रही हैं.
फाइनल में कौन खेलेगा?
इस सेमीफाइनल का विजेता दक्षिण अफ्रीका से फाइनल में भिड़ेगा. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अगर ऑस्ट्रेलिया आगे बढ़ी तो फाइनल रोमांचक होगा क्योंकि दोनों टीमें मजबूत हैं. भारतीय फैंस को अब सिर्फ उम्मीद है कि रिजर्व डे पर मौसम मेहरबान हो और मैच हो सके.
और पढ़ें
- IND W vs AUS W: भारत और ऑस्ट्रेलिया में से किसका पलड़ा है भारी? देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
- ENG-W vs SA-W: इंग्लैंड को रौंदकर पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका, 125 रनों से जीता सेमीफाइनल
- Womens World Cup 2025: लौरा वोल्वार्ड्ट ने सेमीफाइनल में शतक जड़कर रचा इतिहास, हासिल की ये खास उपलब्धि