Women's World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना के पास 5 अक्टूबर 2025 को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के मुकाबले में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. मंधाना ने टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ केवल 8 रन बनाए थे लेकिन अब उनके पास पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन के साथ दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का अवसर है.
मंधाना इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं और उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में धमाल मचाते हुए 2 शतक लगाया था. इसके अलावा उन्होंने महिला वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. ऐसे में अब फैंस को उम्मीद होगी कि मंधाना पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम करेंगी.
स्मृति मंधाना ने 2025 में 15 वनडे पारियों में 936 रन बनाए हैं. अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ 64 रन और जोड़ लेती हैं, तो वह एक कैलेंडर साल में 1000 वनडे रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन जाएंगी. अभी तक यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम है, जिन्होंने 1997 में 970 रन बनाए थे.
स्मृति मंधाना के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने का अवसर है. उन्होंने अब तक 109 वनडे पारियों में 4896 रन बनाए हैं. अगर वह इस मैच में 104 रन बना लेती हैं, तो वह महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी. वर्तमान में यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर के नाम है, जिन्होंने 129 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. मंधाना के पास टेलर का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है.