Women's T20 World Cup 2024: 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे ICC विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड कप के लिए स्टार स्पिनर जेस जोनासन को जगह नहीं मिली है, उनके स्थान पर तायला व्लामिन्क को शामिल किया गया है. इस टूर्नामेंट के लिए एलिसा हीली को कप्तानी दी गई है. UAE में आयोजित हो रहे विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल 20 अक्टूबर को होना है. 10 टीमों के बीच 18 दिनों में कुल 23 मैच होंगे.
2 ग्रुप में बंटी सभी 10 टीमें
ग्रुप ए में 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत है. इसके अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और क्वालिफायर से आई एक टीम शामिल है.
ग्रुप 2 में मेजबान बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और क्वालिफायर-2 टीम शामिल है.
Introducing our 2024 Women's @T20WorldCup squad 🇦🇺
— Cricket Australia (@CricketAus) August 26, 2024
Our @AusWomenCricket will take on New Zealand in a three-match T20I series in Mackay and Brisbane before travelling to the UAE to defend their World Cup crown 👊 pic.twitter.com/qJQVRXASA5
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का ऐलान करने के बाद सिलेक्टर शॉन फ्लेगर ने कहा 'यह काफी समय बाद पहली बार है जब विश्व कप से पहले हमारे सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध थे और जिसकी वजह से हमने एक स्थिर और बैलेंस्ड टीम तैयार की है. ऑलराउंडर फोइबे लिचफील्ड के बारे में कहा फ्लेगर ने कहा 'फोइबे हमारे लिए एक्स-फैक्टर हैं और यह उनका पहला वर्ल्ड कप होगा. तायला व्लामिन्क और डार्सी ब्राउन की तेज गेंदबाजी जोड़ी वह है, जिसे हम कुछ समय से आजमाना चाहते थे.'
बांग्लादेश की जगह UAE क्यों शिफ्ट हुआ वर्ल्ड कप?
दरअसल, कुछ दिन पहले बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता थी. इसलिए आसीसी ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश से यूएई शिफ्ट कर दिया है. हालांकि मेजबानी बांग्लादेश के पास ही रहेगी. इस टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई इंटरनेशनल और शारजाह के मैदान पर खेले जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम इस तरह है
एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोइबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा (उपकप्तान), सोफी मोलिनेक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन सट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम और तायला व्लामिन्क.