नई दिल्ली: न्यूजीलैंड टीम मौजूदा समय में भारत के दौरे पर है. भारतीय सरजमीं पर दोनो टीमों के बीच मल्टिपल सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दौरान ही कीवी टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. बता दें आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले कीवी के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनके बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है, जिसके कारण उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एडम मिल्ने रविवार को चोटिल हुए हैं. वह वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टी20 टूर्नामेंट SA20 का हिस्सा थे. इस दौरान ही ही उन्हें यह चोट लगी. वह इस लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम के लिए खेल रहे थे.
एडम मिल्ने की मेडिकल जांच कराई गई, जिसके बाद यह साफ हो गया कि उनकी चोट गंभीर है और उन्हें पूरी तरह से फिट होने में अभी समय लगेगा. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार वह अगले महीने शुरु होने वाले विश्व कप तक ठीक नहीं हो पाएंगे. अब बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है.
Wishing Adam all the best for his recovery 🖤
Full story at https://t.co/3YsfR1Y3Sm or the NZC app 📲 #T20WorldCup pic.twitter.com/AGvd4HKFReAlso Read
- टी20 विश्व कप से पहले झटका, दो बड़े खिलाड़ी हुए चोटिल; अब नहीं खेल पाएंगे टूर्नामेंट
- नमक हराम निकला बांग्लादेश! जिस भारत की बदौलत टेस्ट टीम का मिला दर्जा, मिली ICC की टूर्नामेंट की मेजबानी उसी के साथ कर डाली गद्दारी
- सरफराज ने टी20 के बाद रणजी में मचाई तबाही, सेंचुरी मारकर सिलेक्टर्स को दिया टीम इंडिया में वापसी का चैलेंज
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 23, 2026
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात जानकारी देते हुए पुष्टि की है कि एडम मिल्ने की जगह काइल जैमीसन टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे. जैमीसन इस समय भारत दौरे पर न्यूजीलैंड की सफेद गेंद वाली टीम के साथ है. मौजूदा समय वह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं.
बता दें 31 वर्षीय जैमीसन को पहले भारत और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था, लेकिन अब उन्हें मुख्य टीम में शामिल कर लिया गया है.
न्यूजीलैंड के कोच रॉब वाल्टर ने अपने अहम खिलाड़ी के बाहर होने पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि, 'एडम के बाहर होने से हम सभी बहुत दुखी हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के लिए बहुत मेहनत की थी और SA20 में खेले गए आठ मैचों में वह बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे.'