menu-icon
India Daily

Adam Milne हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण T20I WC 2026 से OUT, इस गेंदबाज को मिला बड़ा मौका

टी20 विश्व कप 2026 से पहले न्यूजीलैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम से स्टार तेज गेंदबाज एडम मिल्ने चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जोकि अब कीवी टीम के लिए चिंता का विषय है.

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
Adam Milne हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण T20I WC 2026 से OUT, इस गेंदबाज को मिला बड़ा मौका
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड टीम मौजूदा समय में भारत के दौरे पर है. भारतीय सरजमीं पर दोनो टीमों के बीच मल्टिपल सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दौरान ही कीवी टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. बता दें आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले कीवी के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनके बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है, जिसके कारण उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

SA20 टूर्नामेंट में लगी चोट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एडम मिल्ने रविवार को चोटिल हुए हैं. वह वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टी20 टूर्नामेंट SA20 का हिस्सा थे. इस दौरान ही ही उन्हें यह चोट लगी. वह इस लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम के लिए खेल रहे थे.

विश्व कप तक नहीं पाएंगे फिट 

एडम मिल्ने की मेडिकल जांच कराई गई, जिसके बाद यह साफ हो गया कि उनकी चोट गंभीर है और उन्हें पूरी तरह से फिट होने में अभी समय लगेगा. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार वह अगले महीने शुरु होने वाले विश्व कप तक ठीक नहीं हो पाएंगे. अब बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. 

काइल जैमीसन को मिली टीम में जगह

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात जानकारी देते हुए पुष्टि की है कि एडम मिल्ने की जगह काइल जैमीसन टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे. जैमीसन इस समय भारत दौरे पर न्यूजीलैंड की सफेद गेंद वाली टीम के साथ है. मौजूदा समय वह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं. 

बता दें 31 वर्षीय जैमीसन को पहले भारत और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था, लेकिन अब उन्हें मुख्य टीम में शामिल कर लिया गया है.

कोच रॉब वाल्टर ने जताया दुख

न्यूजीलैंड के कोच रॉब वाल्टर ने अपने अहम खिलाड़ी के बाहर होने पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि, 'एडम के बाहर होने से हम सभी बहुत दुखी हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के लिए बहुत मेहनत की थी और SA20 में खेले गए आठ मैचों में वह बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे.'

Topics