menu-icon
India Daily

Paras Dogra: 40 की उम्र में जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी ने मुंबई को फोड़ा, रणजी में 32वां शतक ठोक रचा इतिहास

मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक डोगरा 112 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने 169 गेंदों का सामना करते हुए 16 आकर्षक चौके लगाए. उनकी यह पारी मुंबई के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने आई है. जम्मू-कश्मीर की टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में डोगरा की यह पारी अहम साबित हुई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Paras Dogra
Courtesy: Social Media

Paras Dogra: भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज पारस डोगरा ने एक बार फिर अपनी क्लास का प्रदर्शन करते हुए रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन की शानदार शुरुआत की है. जम्मू-कश्मीर की टीम के कप्तान डोगरा ने मुंबई के खिलाफ एलीट ग्रुप-डी के मैच में श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में पहली पारी में शानदार शतक ठोका. यह मुकाबला उनके करियर की एक और यादगार पारी बन गया, जहां उन्होंने न केवल टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया बल्कि रिकॉर्ड बुक में अपना नाम और ऊंचा कर लिया.

मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक डोगरा 112 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने 169 गेंदों का सामना करते हुए 16 आकर्षक चौके लगाए. उनकी यह पारी मुंबई के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने आई है. जम्मू-कश्मीर की टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में डोगरा की यह पारी अहम साबित हुई.

रणजी ट्रॉफी करियर का 32वां शतक

यह शतक डोगरा के रणजी ट्रॉफी करियर का 32वां शतक साबित हुआ, जो उन्हें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के इतिहास में एक खास मुकाम दिलाता है. अब वे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस उपलब्धि से उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय शर्मा को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 31 शतक दर्ज थे. अजय शर्मा ने अपने समय में दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन डोगरा की निरंतरता ने उन्हें यह सम्मान दिलाया.

डोगरा से आगे अब केवल एक ही नाम है पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर, जिन्होंने रणजी में 40 शतक जड़े हैं.  40 वर्षीय डोगरा हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी और अब जम्मू-कश्मीर के लिए खेल चुके हैं. उनका करियर 2002 से शुरू हुआ. 144 मैचों में 1078 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 48.92 रहा है. डोगरा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 33 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं. 

रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक शतक
41- वसीम जाफर
32- पारस डोगरा
31- अजय शर्मा
28- अमोल मजूमदार
28- ऋषिकेश कनितकर