menu-icon
India Daily

'बेबी एबी' ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी को किया तहस-नहस, डिविलियर्स ने 9 आईपीएल टीमों को निशाने पर लिया

ब्रेविस नाबाद रहे और 56 गेंदों पर 125 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 8 छक्के शामिल थे. एक ऐसी पिच पर जहां अन्य प्रोटियाज बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत हो रही थी, ब्रेविस ने अपनी जबरदस्त पारी से बल्लेबाज़ी को आसान बना दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Brevis drew
Courtesy: Social Media

AUS vs SA: डेवाल्ड ब्रेविस ने मंगलवार को मार्रा क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के दूसरे सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी क्रम को तहस-नहस कर दिया. इस आक्रामक बल्लेबाज ने 41 गेंदों में शतक जड़कर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 218/7 का विशाल स्कोर बनाने में मदद की. ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर पूरी ताकत झोंक दी, जो डार्विन में इस दक्षिण अफ्रीकी युवा गेंदबाज द्वारा मचाई गई तबाही को रोकने का कोई रास्ता नहीं ढूंढ पा रहे थे.

ब्रेविस  नाबाद रहे और 56 गेंदों पर 125 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 8 छक्के शामिल थे. एक ऐसी पिच पर जहां अन्य प्रोटियाज बल्लेबाज़ों को रन बनाने में दिक्कत हो रही थी, ब्रेविस ने अपनी जबरदस्त पारी से बल्लेबाज़ी को आसान बना दिया. उन्होंने 12वें ओवर में एक छक्के के साथ अपना पहला अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद रुके नहीं, और तेज़ी से इसे तिहरे अंकों के स्कोर में बदल दिया.

एबी डिविलियर्स ने की जमकर तारीफ

उनकी अविश्वसनीय बल्लेबाजी ने उनके आदर्श एबी डिविलियर्स का भी ध्यान खींचा , जिन्होंने उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि आईपीएल टीमों ने उन्हें साइन करने का सुनहरा मौका गंवा दिया, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स या तो भाग्यशाली रही या फिर उन्होंने सीज़न के बीच में ही उन्हें चोटिल रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन करने का सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक लगा दिया. सीएसके ने भी शुरुआत में मेगा नीलामी में उन्हें नजरअंदाज कर दिया था, लेकिन गुरजपनीत सिंह के चोटिल होने के बाद, पांच बार की चैंपियन टीम ने ब्रेविस को रिप्लेसमेंट के तौर पर लाकर इस फैसले को सही साबित किया, जिससे मध्यक्रम में विस्फोटक ताकत आ गई. 

डिविलियर्स ने एक्स पर लिखा, आईपीएल टीमों के लिए नीलामी में डेवाल्ड ब्रेविस को चुनने का सुनहरा मौका था! हम बुरी तरह चूक गए. सीएसके या तो बहुत भाग्यशाली रही, या शायद अब तक का सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक. लड़का खेल सकता है. इस सनसनीखेज खिलाड़ी ने सीज़न के दूसरे भाग में सीएसके का दामन थामा और कुछ महत्वपूर्ण पारियों के साथ तुरंत ही प्रशंसकों के पसंदीदा बन गए. उन्होंने 6 मैचों में 180.00 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं.

दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

125* - डेवाल्ड ब्रेविस  2025

119 - फाफ डु प्लेसिस  2015

117* - रिचर्ड लेवी 2012

117 - रीज़ा हेंड्रिक्स 2024

114* - मोर्ने वैन विक  2015

उन्होंने चौथे विकेट के लिए ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 126 रनों की साझेदारी की, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ने दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई और 22 गेंदों पर 31 रन बनाए.