ILT20 में रविचंद्रन अश्विन को नहीं मिला कोई भी खरीदरार, जानें किसी भी टीम ने क्यों नहीं लगाई स्टार स्पिनर पर बोली?

Ravichandran Ashwin: भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में उन्होंने आईएलटी20 के ऑक्शन में अपना नाम भेजा था लेकिन उनके लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई.

X
Praveen Kumar Mishra

Ravichandran Ashwin: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को हाल ही में हुए ILT20 ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला, जिसने क्रिकेट प्रशंसकों और विशेषज्ञों को हैरान कर दिया. अश्विन जैसे अनुभवी और ऑलराउंडर खिलाड़ी का नजरअंदाज होना कई सवाल खड़े करता है. रविचंद्रन अश्विन ने ILT20 ऑक्शन में पहले राउंड में हिस्सा लिया, जहां उनका बेस प्राइस 120,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1 करोड़ रुपये) था. 

अश्विन की शानदार गेंदबाजी, बल्लेबाजी और कप्तानी के अनुभव को देखते हुए यह उम्मीद थी कि फ्रेंचाइजी उन्हें जरूर खरीदेंगी. हालांकि, हैरानी की बात यह रही कि किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई. यह नजारा क्रिकेट प्रेमियों के लिए चौंकाने वाला था क्योंकि अश्विन ने घरेलू टी20 लीग्स में हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है.

क्या अश्विन ने खुद को ऑक्शन से हटाया?

ऑक्शन के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने ऑक्शन के लाइव प्रसारण में कहा कि शायद अश्विन ने पहले राउंड में बोली न मिलने के बाद खुद को ऑक्शन से हटा लिया. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन डूल का मानना था कि अगर यह सच है, तो यह अश्विन का जल्दबाजी में लिया गया फैसला हो सकता है.

डूल ने कहा, “अगर अश्विन ने खुद को ऑक्शन से हटाया, तो यह एक बड़ा आश्चर्य है. उन्हें स्थिति को समझना चाहिए था. कई टीमें थीं, जिनके पास 400,000 डॉलर से ज्यादा की राशि बची थी. मुझे लगता है कि बाद के राउंड में टीमें उन पर बोली लगा सकती थीं.”

ILT20 और BBL का शेड्यूल टकराव

अश्विन के ऑक्शन में अनसोल्ड रहने की एक बड़ी वजह ILT20 और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) के शेड्यूल का टकराव भी हो सकता है. ILT20 का आयोजन 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक होगा, जबकि BBL 14 दिसंबर से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलेगा. अश्विन ने पहले ही BBL में सिडनी थंडर के साथ करार कर लिया है. 

ऐसे में दो बड़े टूर्नामेंट्स के बीच यात्रा और शारीरिक थकान से बचने के लिए अश्विन ने ILT20 से दूरी बनाने का फैसला लिया हो सकता है. 39 साल की उम्र में अश्विन के लिए लगातार दो टी20 लीग में हिस्सा लेना मुश्किल हो सकता है. भारतीय टेस्ट टीम के अहम खिलाड़ी होने के नाते, वह अपनी फिटनेस और फॉर्म को प्राथमिकता देना चाहते होंगे.