Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच के पद से अलविदा कह दिया. यह खबर क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गई है. द्रविड़ ने पिछले साल भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच का कार्यकाल खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली थी.
हालांकि, उनके पहले ही सीजन में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स केवल चार मैच जीतकर नौवें स्थान पर रही. इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने द्रविड़ के इस फैसले को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है.
एबी डी विलियर्स ने अपने सोशल मीडिया शो '360 LIVE' में द्रविड़ के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने के पीछे की वजह पर खुलकर बात की. उन्होंने दावा किया कि द्रविड़ को फ्रैंचाइजी ने एक बड़ा रोल ऑफर किया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. डी विलियर्स के मुताबिक द्रविड़ डगआउट में रहकर कोचिंग करना चाहते थे लेकिन फ्रैंचाइजी ने शायद उनके इस फैसले को स्वीकार नहीं किया.
डी विलियर्स ने कहा, "ऐसा लगता है कि यह मालिकों या मैनेजमेंट का फैसला था. उन्होंने द्रविड़ को एक बड़े रोल की पेशकश की लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. शायद द्रविड़ इस बात से नाराज थे कि वह कोचिंग में सक्रिय रहना चाहते थे." डी विलियर्स ने यह भी कहा कि इस तरह के फैसले क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों में आम हैं, जहां कोचों पर अच्छे प्रदर्शन और ट्रॉफी जीतने का दबाव होता है. अगर परिणाम नहीं आते, तो मालिक या मैनेजमेंट बड़े फैसले लेते हैं.
डी विलियर्स ने राजस्थान रॉयल्स के 2025 की नीलामी में लिए गए फैसलों पर भी सवाल उठाए. उनके अनुसार, फ्रैंचाइज़ी ने जोस बटलर जैसे शानदार खिलाड़ियों को रिलीज करके बड़ी गलती की. डी विलियर्स ने कहा, "मुझे लगता है कि उनकी नीलामी रणनीति सही नहीं थी. उन्होंने कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जाने दिया, जो शायद उनके लिए नुकसानदायक रहा. एक या दो खिलाड़ियों को रिलीज करना समझ में आता है, लेकिन पूरी टीम को एक साथ बदलना सही नहीं था."