इन 3 लोगों के कहने पर कप्तान बने सूर्या, हार्दिक का कैसे कटा पत्ता? पढ़ें इनसाइड स्टोरी
Hardik Pandya: श्रीलंका दौरे की टी-20 टीम में हार्दिक शामिल हैं. उन्हें उप कप्तान तक नहीं बनाया गया. उनकी जगह शुभमन गिल व्हाइट बॉल फॉर्मेट में उप कप्तान बनाए गए हैं. हार्दिक कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे थे, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि उनका पत्ता कट गया, पढ़िए इनसाइड स्टोरी...
Hardik Pandya: 27 जुलाई से भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा शुरू होने वाला है. BCCI ने पिछले दिनों इस दौरे के लिए वनडे और टी-20 सीरीज की टीम चुनी. सिलेक्टर्स ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए टी-20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या की बजाय सूर्यकुमार को बना दिया. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसके पीछे 3 अहम किरदार है. सिलेक्शन कमेटी में शामिल इन 3 किरदारों के कारण ही पंड्या की जगह सूर्यकुमार कप्तान बने और शुभमन गिल को दोनों फॉर्मेट में उप कप्तान बनाया गया. इन किरदारों को जानने से पहले जानते हैं कि आखिरी सू्र्या कप्तान क्यों बने.
1. असाधारण प्रदर्शन- सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और टी20 क्रिकेट में उनके अनुभव ने चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया.
2. टीम के साथ तालमेल- सूर्यकुमार यादव टीम के साथ बेहद अच्छे तालमेल से खेलते हैं और उनके साथियों के साथ एक मजबूत बॉन्ड साझा करते हैं.
3. आक्रामक लीडरशिप- सूर्यकुमार यादव को एक आक्रामक नेता माना जाता है जो टीम को जीत की ओर ले जाने के लिए प्रेरित कर सकता है.
4. नई पीढ़ी के कप्तान- सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट टीम में एक नई पीढ़ी के नेता के रूप में उभर रहे हैं.
इन 3 नामों के कारण पंड्या ने गंवाई कप्तानी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI की टीम सिलेक्शन मीटिंग में कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर शामिल थे. इन्हीं तीनों की सहमति के बाद पंड्या की जगह सूर्यकुमार नए कप्तान बनाए गए.
दरअसल, मीटिंग से पहले ही तय हो चुका था कि हार्दिक टी-20 टीम के कप्तान बनेंगे. लेकिन इस बीच उन्होंने BCCI से कह दिया कि वह वनडे सीरीज से आराम चाहते हैं, जिसके पीछे उन्होंने निजी वजह बताई. उनके इसी फैसले ने सिलेक्शन कमेटी का फैसला तय कर दिया कि सूर्या ही टी-20 टीम के कप्तान बनेंगे. कप्तान रोहित और अगरकर दोनों ही सूर्या को कप्तान बनाना चाहते थे. गंभीर से जब मीटिंग में पूछा गया तो उन्होंने भी सूर्या का नाम ही सजेस्ट किया. इतना ही नहीं, कई खिलाड़ी तक सूर्या के पक्ष में ही नजर आए.
जय शाह नहीं थे मीटिंग में शामिल
रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI सचिव जय शाह सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, उन्होंने एक ऑनलाइन वीडियो कॉल के जरिए सिलेक्शन कमेटी को अपने पसंद की टीम चुनने का परमिशन दे दी थी.
टीम सिलेक्शन के बाद हुआ हार्दिक का तलाक
श्रीलंका दौरे की टी-20 टीम में हार्दिक शामिल हैं. उन्हें उप कप्तान तक नहीं बनाया गया. उनकी जगह शुभमन गिल व्हाइट बॉल फॉर्मेट में उप कप्तान बनाए गए. टीम सिलेक्शन के बाद हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्नी नताशा स्टैनकोविक संग तलाक को कन्फर्म कर दिया.
श्रीलंका दौरे के लिए टी-20 स्क्वॉड- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका दौरे के लिए वनडे स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.