menu-icon
India Daily

कौन हैं टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच सितांशु कोटक? लक्ष्मण से क्या है कनेक्शन

सितांशु कोटक सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के एक प्रमुख बल्लेबाज रहे हैं. बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले सितांशु ने अपने करियर में 130 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 40 अर्धशतक बनाए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Sitanshu Kotak
Courtesy: Social Media

भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक अहम खबर है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच के तौर पर सितांशु कोटक की नियुक्ति की घोषणा की है. यह निर्णय भारत की हाल की प्रदर्शन में हुई गिरावट के बाद लिया गया है. खासकर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू और विदेशी टेस्ट सीरीज में हार के बाद बीसीसीआई ने टीम की बल्लेबाजी में सुधार के लिए यह कदम उठाया है. सितांशु कोटक को अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए बैटिंग कोच के रूप में नियुक्त किया गया है. 

कौन हैं सितांशु कोटक?

सितांशु कोटक सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के एक प्रमुख बल्लेबाज रहे हैं. बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले सितांशु ने अपने करियर में 130 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 40 अर्धशतक बनाए, जिससे उन्होंने 8061 रन बनाए. उनका बल्लेबाजी औसत 41 से ऊपर का रहा है, जो एक शानदार उपलब्धि है.  सिर्फ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि लिस्ट ए क्रिकेट में भी सितांशु ने अपना जलवा दिखाया है. उन्होंने 42 से अधिक के औसत से 3083 रन बनाए. 

कोचिंग करियर और अनुभव

सितांशु कोटक का कोचिंग करियर भी उतना ही प्रभावशाली है जितना उनका क्रिकेट खेलना. वे पहले इंडिया ए टीम के कोच रह चुके हैं और सौराष्ट्र क्रिकेट टीम की कोचिंग भी कर चुके हैं. उनके पास क्रिकेट के बारीक पहलुओं को समझने और खिलाड़ियों की बल्लेबाजी में सुधार लाने का गहरा अनुभव है. कोचिंग के दौरान उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को अपनी दिशा और मार्गदर्शन से आगे बढ़ने में मदद की. 

भारत ए टीम का दौरा होने वाला है और कोटक आम तौर पर ए टीमों के साथ रहते हैं. वह लेवल तीन के कोच हैं और अतीत में वीवीएस लक्ष्मण के सहायक रह चुके हैं. वह पिछले साल आयरलैंड दौरे पर भारत के कोच थे. चूंकि वह एनसीए स्टाफ हैं तो उन्हें कहीं भी भेजा जा सकता है.