अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में इतिहास रच दिया है. अभिषेक ने केवल 46 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. दूसरे T20I मैच में अभिषेक शर्मा ने धुआंधार शतकीय पारी खेली. हालांकि उन्होंने अपने इस शतक का क्रेडिट शुभमन गिल को दिया है. अभिषेक ने मैच के बाद खुलासा किया कि उन्होंने यह शतक अपने नहीं बल्कि शुभमन गिल से उधार लिए बैट से ठोका है.
अभिषेक शर्मा ने बताया कि जब भी उनका कोई प्रेशर मैच होता है या फिर उन्हें किसी मैच में परफॉर्म करना होता है तो वह शुभमन गिल के ही बैट का इस्तेमाल करते हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने दूसरे टी20 में 46 गेंदों पर 7 चौका और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 100 रनों की शानदार पारी खेली. उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया.
अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आज मैंने शुभमन गिल के बल्ले से खेला इसलिए बल्ले को भी विशेष धन्यवाद और मुझे लगता है कि यह अंडर-12 के दिनों से होता आ रहा है. जब भी मुझे लगता है कि दबाव वाला मैच है या यह ऐसा मैच है जिसमें मुझे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए तो मैं आमतौर पर उनका बल्ला लेता हूं. आईपीएल में भी मैंने शुभमन गिल के बल्ला से खेला था और आज उन्होंने मुझे अपना बल्ला दिया. इसलिए मुझे लगता है कि यह वास्तव में अच्छा प्रदर्शन रहा' .
Abhishek Sharma joins an elite list after a blistering knock in just his second T20I 🔥
More 👉 https://t.co/2vOPPsCr9M#ZIMvIND pic.twitter.com/dmZl0Ww8zu— ICC (@ICC) July 7, 2024Also Read
बता दे कि अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के बैट की लव स्टोरी वाकई बहुत कमाल की है. अभिषेक ने अपने इस शतक के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े. वह दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने किसी भी फॉर्मेट में छक्कों की हैट्रिक के साथ शतक पूरा किया है. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 46 गेंदों में तीसरा सबसे तेज शतक जड़ा है.
बात मुकाबले की करें तो इस मैच में टास जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा के शतक और त्रतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह की शानदार पारियों के दम पर 234 रन बोर्ड पर लगाए. इस स्कोर के सामने मेजबान टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और 134 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने यह मैच जीतकर 5 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
100 बनाम ऑस्ट्रेलिया, हरारे, 2018
100 बनाम भारत, हरारे, 2024*
85 बनाम पाकिस्तान, हरारे, 2011
82 बनाम श्रीलंका, हंबनटोटा, 2012