Rare No Ball in Vitality: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें 'नो बॉल' के लिए ज्यादातर बार बॉलर ही जिम्मेदार होते हैं. हम अक्सर देखते हैं कि बॉलिंग के दौरान गेंदबाज का पैर क्रीज से बाहर निकलता है तो 'नो गेंद' करार दी जाती है. हालांकि 'नो बॉल' को लेकर एक ऐसा नियम है, जो विकेटकीपर से जुड़ा हुआ है. 5 सितंबर को इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह ये यह नियम चर्चा में आ गया. यहां विकेटकीपर की एक गलती गेंदबाज को भुगतनी पड़ी. अच्छी खासी गेंद नो बॉल हो गई और फिर फ्री हिट बॉल पर बल्लेबाज ने छक्का भी कूट दिया. आइए पूरा मामला समझते हैं.
A very rare type of no ball 👀 pic.twitter.com/j5QYoDeihC
— Vitality Blast (@VitalityBlast) September 5, 2024
क्या कहता है कि नियम?
आईसीसी के नियम के अनुसार, सिर्फ विकेटकीपर को स्ट्राइकर एंड पर विकेट के पीछे खड़ा रहना होता है. वह तब तक विकेट के आगे नहीं आ सकता, जब तक बल्लेबाज गेंद को बैट से टच ना कर दे या फिर गेंद विकेट को पार ना कर गया हो. अगर कोई विकेटकीपर, बैटर के खेलने से पहले खुद आगे आता है या फिर अपना ग्लव्स विकेट के आगे लाता है तो अंपायर उस गेंद को डेड या फिर नो बॉल करार दे सकता है.
ऐसी गेंद पर अगर बल्लेबाज स्टंप भी हो जाता है तो उसे आउट नहीं माना जाता. यही समरसेट और नॉर्थैम्पटनशर के मुकाबले में हुआ, जब विकेटकीपर ने अपने ग्लव्स आगे लाकर गेंद को पकड़ा, जिसे अंपायर ने नो बॉल करार दिया.