menu-icon
India Daily

VIDEO: ऐसी No Ball नहीं देखी होगी...गेंदबाज की कोई गलती नहीं, फिर अंपायर ने क्यों दी 'सजा'?

Rare No Ball in Vitality: इन दिनों इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट चल रहा है. इस टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टरफाइनल में एक अनोखी नो बॉल देखने को मिली. इसमें गेंदबाज की कोई गलती नहीं थी. जानिए पूरा मामला....

auth-image
Bhoopendra Rai
Rare No Ball
Courtesy: Twitter

Rare No Ball in Vitality: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें 'नो बॉल' के लिए ज्यादातर बार बॉलर ही जिम्मेदार होते हैं. हम अक्सर देखते हैं कि बॉलिंग के दौरान गेंदबाज का पैर क्रीज से बाहर निकलता है तो 'नो गेंद' करार दी जाती है. हालांकि 'नो बॉल' को लेकर एक ऐसा नियम है, जो विकेटकीपर से जुड़ा हुआ है. 5 सितंबर को इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह ये यह नियम चर्चा में आ गया. यहां विकेटकीपर की एक गलती गेंदबाज को भुगतनी पड़ी. अच्छी खासी गेंद नो बॉल हो गई और फिर फ्री हिट बॉल पर बल्लेबाज ने छक्का भी कूट दिया. आइए पूरा मामला समझते हैं.

दरअसल, 5 सितंबर को इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में नॉर्थहैम्पटनशायर और  समरसेट  के बीच मुकाबला खेला गया है, जिसमें समरसेट की टीम को 17 रनों से जीत मिली. हारने वाली टीम के विकेटकीपर लेविस मैकमैनस की एक गलती की वजह से उनकी टीम को 7 रनों का नुकसान हुआ. यह 7 रन नो बॉल पर आए. ऐसा नजारा क्रिकेट में रेयर ही देखने को मिलता है.

आखिर हुआ क्या था?

दरअसल, समरसेट  के बल्लेबाज 31 गेंदों पर 41 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे. तभी नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए सैफ जैब 14वां ओवर लेकर आए. इस ओवर की चौथी गेंद गेंदबाज ने लाइन के दायरे में रहकर फेंकी. जिस पर समरसेट  के बैटर कैडमोर स्टंप भी हो गए, ये करीबी मामला लग रहा था, हालांकि अंपायर ने नो बॉल दे दी, जिसे देख सभी हैरान रह गए. इसके बाद जब फ्री हिट आई तो बल्लेबाज ने सिक्स मार दिया.

अंपायर ने क्यों दी नो बॉल?

अंपायर ने इसलिए इस गेंद को नो बॉल करार दे दिया, क्योंकि गेंद पहुंचने से पहले विकेटकीपर का ग्लव्स एक बार विकेट के आगे आ गया था. हालांकि, उसने गेंद को विकेट के पीछे से ही पकड़ा था, लेकिन आईसीसी के नियम के अनुसार अंपायर ने इसे नो बॉल दिया. आइए इस नियम के बारे में नीचे जानते हैं...



क्या कहता है कि नियम?

आईसीसी के नियम के अनुसार, सिर्फ विकेटकीपर को स्ट्राइकर एंड पर विकेट के पीछे खड़ा रहना होता है. वह तब तक विकेट के आगे नहीं आ सकता, जब तक बल्लेबाज गेंद को बैट से टच ना कर दे या फिर गेंद विकेट को पार ना कर गया हो. अगर कोई विकेटकीपर, बैटर के खेलने से पहले खुद आगे आता है या फिर अपना ग्लव्स विकेट के आगे लाता है तो अंपायर उस गेंद को डेड या फिर नो बॉल करार दे सकता है.

ऐसी गेंद पर अगर बल्लेबाज स्टंप भी हो जाता है तो उसे आउट नहीं माना जाता. यही  समरसेट    और नॉर्थैम्पटनशर के मुकाबले में हुआ, जब विकेटकीपर ने अपने ग्लव्स आगे लाकर गेंद को पकड़ा, जिसे अंपायर ने नो बॉल करार दिया.