menu-icon
India Daily

इमरान हाशमी की 'हक' को रश्मिका मंदाना की 'द गर्लफ्रेंड' ने चटाई धूल! जानें छठे दिन दोनों फिल्मों में से कौन निकला आगे?

इमरान हाशमी की 'हक' को रश्मिका मंदाना की 'द गर्लफ्रेंड' ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर करारी शिकस्त दी है. बता दें कि दोनों ही फिल्में सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई थी, लेकिन अब यह फिल्म आगे लीड लेती हुई दिखाई दे रही है.

antima
Edited By: Antima Pal
The Girlfriend Haq Box Office
Courtesy: x

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के फैंस इन दिनों दो दमदार फिल्मों के दीवाने बने हुए हैं. एक तरफ रश्मिका मंदाना की रोमांटिक ड्रामा 'द गर्लफ्रेंड' तहलका मचा रही है, तो दूसरी ओर यामी गौतम की कोर्टरूम थ्रिलर 'हक' भी दर्शकों को बांधे रख रही है. दोनों ही मूवीज 7 नवंबर को रिलीज हुईं और अब छठे दिन तक इनकी कमाई ने इंडस्ट्री वालों को चौंका दिया है. 

सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रश्मिका वाली फिल्म ने मिड-वीक में शानदार होल्ड दिखाया, जबकि 'हक' थोड़ी धीमी पड़ी. आइए डिटेल में देखें कि इन दोनों ने अब तक कितना कलेक्शन किया है.'द गर्लफ्रेंड' ने छठे दिन यानी बुधवार को 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पहले पांच दिनों के 8.85 करोड़ के टोटल को मिलाकर कुल 10.10 करोड़ पर पहुंच गई.

इमरान हाशमी की 'हक' को रश्मिका मंदाना की 'द गर्लफ्रेंड' ने चटाई धूल!

राहुल रविंद्रन के डायरेक्शन में बनी ये तेलुगु फिल्म रश्मिका के अलावा धीक्षित शेट्टी, अनु एमानुएल और राव रमेश जैसे कलाकारों की जोड़ी पर टिकी है. कहानी एक कॉलेज गर्ल की लव लाइफ, रिलेशनशिप की उलझनों और सेल्फ-डिस्कवरी पर बेस्ड है, जो युवाओं को खूब पसंद आ रही है. मल्टी-लैंग्वेज रिलीज (तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम) ने इसे पैन-इंडिया अपील दी है. छठे दिन तेलुगु बाजार में ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 18.85% रही, खासकर इवनिंग शोज में फुटफॉल अच्छा रहा. बजट करीब 22 करोड़ का होने के चलते ये फिल्म अब वीकेंड पर 20 करोड़ के क्लब में एंट्री की उम्मीद कर रही है.

'हक' ने छठे दिन 0.47 करोड़ ही कमाए

रश्मिका की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस और हेशाम अब्दुल वहाब का म्यूजिक इसे हिट बना रहे हैं. फैंस सोशल मीडिया पर कह रहे हैं, 'रश्मिका का ये रोल दिल छू गया!' दूसरी तरफ, सुपर्ण एस वर्मा की 'हक' ने छठे दिन 0.47 करोड़ ही कमाए, लेकिन पहले पांच दिनों के 11.75 करोड़ के साथ टोटल 12.22 करोड़ हो गया. इमरान हाशमी और यामी गौतम की ये फिल्म 1980s के मशहूर शाह बानो केस पर बनी है, जहां एक औरत अपने हसबैंड के खिलाफ मेंटेनेंस के लिए कोर्ट जाती है. रियल-लाइफ इंस्पायर्ड स्टोरी ने सोशल मैसेज दिया है, लेकिन मिड-वीक में कलेक्शन स्लो हो गया.

वीकेंड पर स्ट्रॉन्ग ओपनिंग के बाद ट्यूजडे को 1.75 करोड़ आए थे, पर अब वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर है. यामी ने ट्विटर पर लिखा, 'वर्ड ऑफ माउथ की ताकत कमाल है, कोई गिमिक नहीं, बस दिल से दिल तक!' फिल्म को लीगल नोटिस का सामना भी करना पड़ा, लेकिन ये कंट्रोवर्सी ने इसे और बज़ दी. दोनों फिल्में साबित कर रही हैं कि क्वालिटी कंटेंट ही राज करता है. 'द गर्लफ्रेंड' ने छठे दिन 'हक' को पछाड़कर लीड ले ली, लेकिन वीकेंड पर 'हक' रिकवर कर सकती है. सिनेमाघरों में ये दोनों ही फिल्में छाई हुई हैं.