menu-icon
India Daily

IND vs NZ: नहीं थम रहा है फैंस का गुस्सा, अर्शदीप सिंह के विकेट लेते ही गौतम गंभीर को जमकर सुनाई खरी-खोटी

आज इंदौर में न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें अर्शदीप सिंह की प्लेइंग इेलवन में वापसी हो गई है. वापसी के साथ ही अर्शदीप ने कीवी सलामी बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया, जिसके बाद अब गौतम गंभीर को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है.

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
IND vs NZ: नहीं थम रहा है फैंस का गुस्सा, अर्शदीप सिंह के विकेट लेते ही गौतम गंभीर को जमकर सुनाई खरी-खोटी
Courtesy: India Daily

इंदौर: आज इंदौर में न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें अर्शदीप सिंह की भारत की वनडे प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई. अर्शदीप ने वापसी करते ही मैदान पर अपनी गेंदबाजी का जादू बिखेर दिया. अर्शदीप ने मैच के पहले ही ओवर में कीवी ओपनर को धराशाही कर दिया. उन्होंने नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए पहले ओवर की चौथी गेंद पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज हेनरी निकोलस को चलता किया. 

अब अर्शदीप सिंह के इस प्रदर्शन के बाद भारतीय नेशनल टीम के कोच गौतम गंभीर को फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. बता दें इससे पहले खेले गए सीरीज के दोनो मैच में कोच ने अर्शदीप को प्लेइंग में जगह नहीं दी थी. 

मौका मिलते ही अर्शदीप ने बिखेरा जलवा

जसप्रीत बुमराह के बाद भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य कहे जाने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि वह किसी भी छोर से भारत को विकेट दिलाने में सक्षम हैं. कप्तान शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत के लिए अर्शदीप को गेंद थमाई. 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए शानदार प्रदर्शन किया और हेनरी को गेंद डाली जोकि बल्ले के अंदरूनी किनारे से जा लगी और हेनरी निकोल्स के स्टंप्स को उखाड़ दिया.

सोशल मीडिया पर गंभीर को ट्रोल कर रहे फैंस 

अब सरदार जी के विकेट के बाद सोशल मीडिया पर जैसे गंभीर की ट्रोलिंग की लहर ही दौर चली है. गंभीर ने पहले दो मैच में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग में जगह नहीं दी थी जिस पर अब उन्हें फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने गौतम गंभीर को याद दिलाया कि पहले ओवर में ही विकेट लेने के बाद अर्शदीप को क्यों चुना जाना चाहिए था.

अर्शदीप सिंह का इंटरनेशनल वनडे करियर

अगर अर्शदीप सिंह के वनडे इंटरनेशल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 14 एकदिवसीय इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 5.29 की इकॉनमी से 22 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने एक फाइफर भी लिया है.