menu-icon
India Daily

सहेली से प्यार की जिद बनी मौत की वजह, पत्नी ने 60 हजार की सुपारी देकर कराई पति की खौफनाक हत्या

फतेहपुर में एक किसान की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पत्नी और उसकी महिला मित्र ने समलैंगिक रिश्ते के चलते 60 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई. तीन आरोपी जेल भेजे गए हैं.

Kanhaiya Kumar Jha
सहेली से प्यार की जिद बनी मौत की वजह, पत्नी ने 60 हजार की सुपारी देकर कराई पति की खौफनाक हत्या
Courtesy: X/@fatehpurpolice

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सामने आया रामसुमेर हत्याकांड रिश्तों, लालच और साजिश की खौफनाक कहानी बयां करता है. नाती के जन्मदिन की रात हुई इस हत्या के पीछे मृतक की पत्नी और उसकी करीबी महिला मित्र की साजिश सामने आई है. पुलिस ने सर्विलांस और तकनीकी जांच के जरिए पूरे मामले का पर्दाफाश किया है. जांच में यह साफ हुआ कि हत्या किसी बाहरी दुश्मनी की वजह से नहीं, बल्कि घरेलू और निजी संबंधों के टकराव का नतीजा थी.

असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव निवासी किसान रामसुमेर सिंगरौर 14 जनवरी की रात अपनी बेटी के घर नाती के जन्मदिन समारोह में शामिल होकर नलकूप गए थे. अगली सुबह 15 जनवरी को उनका रक्तरंजित शव नलकूप के पास अरहर के खेत में मिला. गला कसा हुआ था और धारदार हथियार से वार के निशान थे. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी.

जांच में पत्नी पर गया शक

शुरुआती जांच में न तो किसी प्रेम प्रसंग का सुराग मिला और न ही जमीन विवाद का. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी रेनू देवी और घर आने जाने वाली महिला मित्र मालती देवी पर ध्यान केंद्रित किया. सर्विलांस में दोनों के बीच घटना से पहले और बाद में लगातार बातचीत सामने आई. इससे पुलिस का शक और गहरा हो गया.

समलैंगिक रिश्ते से उपजी साजिश

पूछताछ में मालती देवी ने जुर्म कबूल किया. उसने बताया कि उसके और रेनू देवी के बीच करीब डेढ़ से दो साल से प्रेम संबंध थे. तीन महीने पहले रामसुमेर ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद उसने मालती का घर आना-जाना बंद करा दिया और पत्नी के साथ मारपीट भी करने लगा. इसी रंजिश में हत्या की योजना बनाई गई.

60 हजार की सुपारी

मालती ने पुलिस को बताया कि उसने 60 हजार रुपये में हत्या की सुपारी दी थी. ई रिक्शा चालक जितेंद्र गुप्ता को आठ हजार रुपये एडवांस दिए गए. 14 जनवरी की रात जितेंद्र अपने साथी राजू सोनकर और रामप्रकाश उर्फ मद्दू के साथ नलकूप के पास छिपा था. जैसे ही रामसुमेर वहां पहुंचे, पीछे से रस्सी से गला घोंटा गया और चाकू से वार कर हत्या कर दी गई.

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारियां

पुलिस ने मृतक की पत्नी रेनू देवी, महिला मित्र मालती देवी और सुपारी किलर राजू सोनकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मौके से दो मोबाइल फोन, हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी और खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं. एसपी के निर्देश पर गठित संयुक्त टीम ने इस अंधे हत्याकांड का सफलतापूर्वक खुलासा किया. पुलिस के अनुसार अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई पूरी की जा रही है.