menu-icon
India Daily

विराट कोहली तोड़ेंगे कंगारुओं का घमंड, युवी ने बताया टी20 WC की दो फाइनलिस्ट टीम

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का मानना है कि रोहित शर्मा की सेना इस बार इतिहास रच सकती है. युवी ने कहा कि टीम इंडिया टूर्नामेंट की फेवरेट हैं और फाइनल खेल रही है.

auth-image
India Daily Live
Yuvraj Singh
Courtesy: Social Media

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. पहले मैच में मेजबान टीम अमेरिका ने डलास में टी20 विश्व कप 2024 के पहले मैच में कनाडा पर सात विकेट से आसान जीत दर्ज की. भारत अपना पहला मैच  5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया ने वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश पर आसान जीत हासिल की. भारत को टूर्नामेंट का प्रवल दावेदार माना जा रहा है. चैंपियन खिलाड़ी युवराज सिंह का भी मानना है कि टीम इंडिया इस बार फेवरेट है.

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह चाहते हैं कि रोहित शर्मा की टीम इंडिया टी20 विश्व कप में अपनी ताकत के हिसाब से खेले. मैन इन ब्लू ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी टूर्नामेंट जीता था. धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड का हराकर चैंपियन ट्रॉफी जीता था. 2011 के वर्ल्ड कप में युवराज सिंह मैन ऑफ द सीरीज बने थे. अब 2007 के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ छह छक्के लगाने के लिए मशहूर युवराज ने ICC खिताब के सूखे को खत्म करने के लिए रोहित की टीम का समर्थन किया है.

टीम को आत्मविश्वास से खेलना होगा

न्यूयॉर्क में फैन पार्क के उद्घाटन के अवसर पर आए युवराज ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने 2007 विश्व कप का फाइनल खेला था और हम क्वालीफाइंग सेमीफाइनल तक पहुंचे थे. यह सिर्फ समय की बात है...मुझे लगता है कि हमारे अंदर बड़े टूर्नामेंट जीतने का आत्मविश्वास है. अगर टीम इंडिया को खुद पर विश्वास है और वह खुद का समर्थन करता है और अपनी ताकत के अनुसार खेलता है, तो मुझे यकीन है कि हम टूर्नामेंट जीत लेंगे. 

ये दो टीम खेलेगी फाइनल

फाइनल मुकाबले के लिए पसंदीदा टीमों के बारे में बात करते हुए, दो बार के विश्व कप विजेता युवराज ने पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को नज़रअंदाज़ कर दिया. युवराज ने फाइनल के लिए भारत और वेस्टइंडीज अपना दो फेवरेट टीम बताया है. युवी के अनुसार तीसरा टीम पाकिस्तान हो सकता है जो फाइनल में पहुंच सकती है. युवराज ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि भारत, शायद वेस्टइंडीज या फिर पाकिस्तान से फाइनल खेल सकता है. 

ऋषभ पंत से है उम्मीद

टी20 विश्व कप में ऋषभ पंत को सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बताते हुए युवराज ने कहा कि आईसीसी इवेंट में विराट कोहली बल्लेबाजी चार्ट में शीर्ष पर रहेंगे. कोहली हाल ही में टी20 विश्व कप के लिए भारतीय खेमे में शामिल हुए हैं. 35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2024 संस्करण में अपना दूसरा ऑरेंज कैप जीता. युवराज ने कहा कि मैं ऋषभ की वापसी का इंतजार कर रहा हूं, वह एक बड़ी चोट से उबरकर वापस आ रहा है. उससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.