menu-icon
India Daily

पापुआ न्यू गिनी से मैच में जीतने में वेस्टइंडीज के छूटे पसीने, इस धुरंधर ने बचा ली टीम की इज्जत

WI vs PNG T20 WC: टी 20 विश्व कप के ग्रुप सी की दो टीमों के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हरा दिया है. वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले को कड़ी मशक्कत के बाद जीत है.

auth-image
India Daily Live
WI vs PNG T20 WC
Courtesy: ICC

WI vs PNG T20 WC: टी 20 विश्व कप के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हरा दिया है. मेजबान टीम को इस मुकाबले को जीतने में एड़ी चोटी का पसीना निकल गया. एक समय लग रहा था कि वेस्टइंडीज इस मुकाबले को हार जाएगा लेकिन रॉस्टन ने टीम की लाज बचा ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन बनाए थे.

137 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 19 ओवर में जीत हासिल कर ली. वेस्टइंडीज ने पांच विकेट खोकर 137 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया.

रोस्टन चेस ने वेस्टइंडीज को जिताया मैच

वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स पारी की शुरुआत करने उतरे थे. शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर जॉनसन को अपना विकेट गंवाना पड़ा. उन्हें एलेई नाओ ने एलबीडब्लू करके चलता किया. पहला विकेट गिरने के बाद ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन के बीच दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हुई., ब्रैंडन किंग ने 29 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 34 रनों की पारी खेली, जबकि निकोलस पूरन ने 27 गेंदों पर 27 रन बनाए.

वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेस ने नाबाद 27 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. अंत में उनके साथ आंद्रे रसेल ने उनका साथ दिया. रसेल ने 9 गेंदों पर 15 रन बनाए.         

पापुआ न्यू गिनी की ओर से असद वाला ने 2 विकेट चटकाए. उनके अलावा एलेई नाओ, चाड सोपर और जॉन कारिको ने एक-एक विकेट लिए.

सेसे बाऊ ने खेली अर्धशतकीय पारी

पापुआ न्यू गिनी की ओर से सबसे ज्यादा सेसे बाऊ ने 43 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. उनके अलावा कैप्लिन डोगारिया ने 18 गेंदों पर 27 और कप्तान असद वाला ने 21 रनों की पारी खेली.