menu-icon
India Daily

विराट कोहली के भतीजे की दिल्ली प्रीमियर लीग में एंट्री, सहवाग के बेटे से होगी टक्कर

15 वर्षीय आर्यवीर कोहली विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे हैं, एक उभरते हुए लेग-स्पिनर हैं. उन्होंने दिल्ली की अंडर-16 और अंडर-19 टीमों में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Virat Kohli
Courtesy: Social Media

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली भले ही टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन उनके परिवार का एक नया सितारा क्रिकेट के मैदान पर अपनी चमक बिखेरने को तैयार है. बात हो रही है विराट कोहली के भतीजे, आर्यवीर कोहली की, जो दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के आगामी सीजन में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटे, आर्यवीर सहवाग और वेदांत सहवाग, भी इस लीग में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने को तैयार हैं.

15 वर्षीय आर्यवीर कोहली विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे हैं, एक उभरते हुए लेग-स्पिनर हैं. उन्होंने दिल्ली की अंडर-16 और अंडर-19 टीमों में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है. आर्यवीर वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लेते हैं, जहां उनके कोच कोई और नहीं, बल्कि विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा हैं. डीपीएल नीलामी के लिए आर्यवीर को कैटेगरी सी में शामिल किया गया है, क्योंकि वह पिछले सीजन में दिल्ली अंडर-16 के लिए अंतिम 30 खिलाड़ियों की सूची में थे.

वीरेंद्र सहवाग के बेटों से होगी टक्कर

दूसरी ओर, वीरेंद्र सहवाग के बेटों, आर्यवीर सहवाग और वेदांत सहवाग, ने भी दिल्ली की जूनियर क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है. दोनों भाइयों ने दिल्ली की अंडर-16 और अंडर-19 टीमों में शानदार प्रदर्शन किया है. खासकर आर्यवीर सहवाग ने हाल ही में एक दोहरा शतक जड़कर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हुई. सहवाग की विस्फोटक बल्लेबाजी की झलक उनके बेटों में भी देखने को मिलती है, और अब डीपीएल में उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी हैं.

दिल्ली प्रीमियर लीग से निकले कई सितारे

दिल्ली प्रीमियर लीग ने पिछले सीजन में प्रियांश आर्या और दिग्वेश राठी जैसे युवा सितारों को सामने लाकर अपनी पहचान बनाई थी. प्रियांश ने एक ओवर में छह छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरी थीं और बाद में उन्हें आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं, दिग्वेश ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 14 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. डीपीएल का यह मंच युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है.