menu-icon
India Daily

वनडे से संन्यास की खबरों के बीच विराट कोहली ने शुरु की वापसी की तैयारी! दिग्गज बल्लेबाज ने दिया बड़ा हिंट

Virat Kohli: पिछले कुछ समय से विराट कोहली के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में इस बीच विराट ने खुद वापसी को लेकर हिंट दिया है और ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कोहली ने वापसी के लिए तैयारी शुरु कर दी है.

Virat Kohli
Courtesy: Social Media

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में वापसी की अटकलों को हवा दे दी है. हाल ही में लंदन में एक इंडोर नेट सेशन की तस्वीर साझा करते हुए कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अपनी तैयारियों का संकेत दिया. यह उनकी ओर से चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहला ऐसा संदेश है, जिसने फैंस और क्रिकेट पंडितों का ध्यान खींचा है.

पिछले कुछ समय से यह खबरें थीं कि कोहली लंदन में बसने के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. लेकिन कोहली ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए प्रैक्टिस सेशन के जरिए अपनी फिटनेस और समर्पण का सबूत दिया. उनकी यह तस्वीर न केवल फैंस के लिए उत्साहजनक है बल्कि यह भी दिखाती है कि वे अब भी खेल के प्रति उतने ही गंभीर हैं.

विराट कोहली ने किया था पोस्ट

कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर इंडोर ट्रेनिंग सेशन की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच नईम अमीन के साथ बल्लेबाजी करते नजर आए. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हिट में मदद करने के लिए धन्यवाद, भाई. तुमसे मिलना हमेशा अच्छा लगता है.”

ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी में जुटे कोहली?

Virat Kohli
Virat Kohli

यह प्रैक्टिस सेशन ऐसे समय में हुआ है, जब कोहली और रोहित शर्मा के वनडे भविष्य को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. माना जा रहा है कि कोहली 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. इस तस्वीर को एक फैन पेज ने रीपोस्ट किया और लिखा कि कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रहे हैं. खास बात यह रही कि कोहली ने इस पोस्ट को लाइक किया, जिसने उनकी वापसी की अटकलों को और बल दिया.

फैन पेज ने बाद में अपनी स्टोरी में लिखा, “विराट कोहली ने मेरी पोस्ट लाइक की,” जिससे फैंस में उत्साह और बढ़ गया. यह सब तब हो रहा है, जब हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज रद्द हो गई थी.