menu-icon
India Daily

विराट कोहली और केएल राहुल ने रणजी ट्रॉफी में खेलने से किया मना, क्या चोट का बहाना बनाकर घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना चाहते दोनों दिग्गज?

Virat Kohli and KL Rahul: ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि भारत के सभी स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. हालांकि, अब ऐसा होता हुआ दिखाई नही दे रहा है और वे रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई नही देंगे. ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट और राहुल ने BCCI की मेडिकल टीम को इस बात की जानकारी दी है कि वे पूरी तरह से फिट नही हैं और इसी वजह से घरेलू टूर्नामेंट में नही खेल सकते हैं.

KL Rahul Virat Kohli
Courtesy: X

Virat Kohli and KL Rahul: भारत की टीम पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है, खासकर टेस्ट फॉर्मेट में. ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का कहना था कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना चाहिए. इसी कड़ी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई की टीम के साथ रणजी ट्रॉफी के अभ्यास सत्र में शामिल हुए थे.

इसके अलावा उनके मैच में खेलने को लेकर अभी भी सवाल बने हुए हैं. हालांकि, आने वाले समय में इसको लेकर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को जानकारी प्रदान करेंगे. तो वहीं दूसरी तरफ ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल भी रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. हालांकि, अब ऐसा नही होने वाला है.

रणजी ट्रॉफी में नही खेलेंगे विराट कोहली और केएल राहुल

दरअसल, ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि भारत के सभी स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. हालांकि, अब ऐसा होता हुआ दिखाई नही दे रहा है और वे रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई नही देंगे. ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट और राहुल ने BCCI की मेडिकल टीम को इस बात की जानकारी दी है कि वे पूरी तरह से फिट नही हैं और इसी वजह से घरेलू टूर्नामेंट में नही खेल सकते हैं.

विराट का कहना है कि उनके गर्दन में कुछ समस्या है, जिसकी वजह से वे रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में हिस्सा नही ले सकते हैं. इसके राहुल को एलबो इंजरी है, जिसकी वजह से वे घरेलू क्रिकेट में नही खेल सकते हैं. ऐसे में अब इन दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या इन दोनों ने सिर्फ रणजी ट्रॉफी में नही खेलने के लिए ऐसा बहाना बनाया है.

क्या विराट और राहुल ने बनाया बहाना

अगर इन दोनों खिलाड़ियों की बात करें तो ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में आखिरी बार भारत के लिए खेलते हुए नजर आए थे. उस मैच तक ये दोनों ही खिलाड़ी पूरी तरह से फिट थे और उसके बाद से कोई भी मैच उन्होंने नही खेला है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में नही खेलने के लिए सिर्फ एक बहाना बना रहे हैं.