BCCI Guidelines for Team India: भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से टेस्ट फॉर्मेट में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. टीम इंडिया को पहले अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को करारी हार मिली. ऐसे में अब इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नए-नए नियम बनाने शुरू कर दिए हैं.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए लगातार नए नियम बनाए जा रहे हैं और इसी कड़ी में अब BCCI ने रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई दिग्गजों को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, टीम इंडिया के खिलाड़ी पिछले कुछ समय से अलग बस से, अलग होटल और पर्सनल सेफ लेकर हर दौरे पर जाते हैं. ऐसे में अब बोर्ड ने एक कड़ा नियम बना दिया है.
दरअसल, भारत के खिलाड़ी पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए अपना पर्सनल सेफ लेकर जाते हैं. ऐसे में अब टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब BCCI इस बात पर विचार कर रही है कि दूरे दौरे के लिए पूरी टीम के लिए मात्र 2 सेफ होने चाहिए. हालांकि, इस बात पर विचार जारी है कि क्या 2 सेफ पूरी टीम के लिए भोजन बना सकते हैं.
2 सेफ के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही होने वाली है कि वे टीम के सभी प्लेयर्स के लिए भोजन बना सकते हैं क्योंकि सभी खिलाड़ी अलग-अलग तरह का भोजन करते हैं. ऐसे में 2 सेफ के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही होने वाली है कि वे सभी के लिए अलग-अलग भोजन बना सकते हैं या नही. बोर्ड इसको लेकर अब गंभीरता से विचार रहा है.
वैसे तो जब कोई खिलाड़ी अपना पर्सनल सेफ लेकर जाता है, तो उसे टीम के साथ रहने की इजाजत नही होती है. हालांकि, इसके बाद भी कई बार प्लेयर्स के सेफ को कोचिंग स्टॉफ और खिलाड़ियों के साथ उस जगह पर देखा गया है, जहां पर टीम मैनेजमेंट और प्लेयर्स के अलावा किसी अन्य के जाने की इजाजत नही होती है. इसी वजह से BCCI इस तरह के कठोर नियम बना रही है.