Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट ने महिला कुश्ती 50 किग्रा सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमान लोपेज को हरा दिया है. उनकी इस जीत के साथ भारत का पेरिस ओलंपिक में एक और पदक पक्का हो गया है. इस जीत साथ ही विनेश ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं. विनेश फोगाट ने इससे पहले राउंड ऑफ 16 में दुनिया की नंबर 1 और गत चैंपियन जापान की यूई सुसाकी को हराया था. इसके बाद खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराया.
विनेश ने क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन को 5-0 से हराकर महिलाओं की फ़्रीस्टाइल 50 किग्रा स्पर्धा के स्वर्ण पदक मैच में प्रवेश किया. अब वह गोल्ड मेडल जीतने से मात्र एक कदम ही दूर हैं.
🇮🇳 Result Update: Women’s Wrestling Freestyle 50KG SF👇@Phogat_Vinesh on a winning spree, continues her quest for glory & assures a medal🏅 for 🇮🇳 💯🔥
— SAI Media (@Media_SAI) August 6, 2024
The seasoned grappler picked up two historic wins earlier today and went past her Cuban opponent Yusneylis Guzman Lopez in… pic.twitter.com/Kd0pgYtNEF
पिछले साल विनेश ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध का चेहरा थीं. उन्होंने पहलवानों के अधिकारों के लिए दिल्ली की सड़कों पर लड़ाई लड़ी. वह अब पहली भारतीय महिला पहलवान हैं जिन्होंने ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया है.
विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ खेलों में लगातार तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं. उन्होंने यह गोल्ड साल 2014, साल 2018 और साल 2022 में जीते हैं. इसके अलावा साल 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में गोल्ड अपने नाम कर लिया था. विनेश इसके अलावा एशियन चैंपियनशिप में 3 सिल्वर मेडल भी अपने नाम कर चुकी हैं. उन्होंने अब ओलंपिक खेलों में भी अपना और भारत का एक और पदक पक्का कर दिया है.
इससे पहले नीरज चोपड़ा ने क्वालीफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर के शानदार प्रयास के साथ पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया है. देश को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद है.