चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ने किया टीम छोड़ने का फैसला, अब दूसरी टीम में मचाएंगें धमाल!

Vijay Shankar: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके स्टार ऑलराउंडर विजय शंकर ने तमिलनाडु की टीम को छोड़ने का फैसला किया है. पिछले कुछ समय से उन्हें लगातार प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल रही थी और इस वजह से इस खिलाड़ी ने दूसरी टीम से खेलने का निर्णय लिया है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Vijay Shankar: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके स्टार ऑलराउंडर विजय शंकर ने अपनी पुरानी टीम तमिलनाडु को अलविदा कहने का बड़ा फैसला लिया है. अब वह त्रिपुरा की ओर से नई शुरुआत करने जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक विजय शंकर को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल चुका है और वह आगामी सीजन में त्रिपुरा की टीम के लिए खेलते नजर आएंगे.

पिछले कुछ साल विजय शंकर के लिए तमिलनाडु में आसान नहीं रहे. एक समय वह अपनी टीम के स्टार हुआ करते थे लेकिन हाल के समय में उन्हें कई बार टीम से बाहर रखा गया. बुची बाबू इन्विटेशनल टूर्नामेंट के दूसरे राउंड के लिए भी उन्हें तमिलनाडु की टीम में जगह नहीं मिली. इसके अलावा पिछले साल रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. 

त्रिपुरा की तरफ से खेल सकते हैं विजय शंकर

विजय शंकर त्रिपुरा की टीम में अपने साथ ढेर सारा अनुभव लेकर आएंगे. उन्होंने 70 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिनमें 45.14 की शानदार औसत से 3702 रन बनाए हैं. इसके अलावा उनके नाम 43 विकेट भी दर्ज हैं. वह एक शानदार बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं और भारत के लिए वर्ल्ड कप में भी खेल चुके हैं. त्रिपुरा में वह न केवल अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से योगदान देंगे बल्कि अपनी नेतृत्व क्षमता से भी टीम को मजबूती प्रदान करेंगे.

कप्तानी में भी रहा है शानदार रिकॉर्ड

विजय शंकर ने तमिलनाडु के लिए कप्तानी करते हुए तीन बड़े खिताब जीते हैं. इनमें 2016-17 में विजय हजारे ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और 2021-22 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी शामिल हैं. उनकी कप्तानी और अनुभव त्रिपुरा की युवा टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

तमिलनाडु कोट्टा कोच की प्रतिक्रिया

तमिलनाडु के मुख्य कोच एम. सेंथिलनाथन ने विजय शंकर के योगदान की तारीफ की. उन्होंने कहा, "विजय ने तमिलनाडु क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है, और हम सभी उनके योगदान की सराहना करते हैं. अब जब उन्होंने नई राह चुन ली है, हम उनकी कमी महसूस करेंगे और उनके लिए शुभकामनाएं देते हैं. साथ ही, यह युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मौका है कि वे उनकी जगह लें और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करें."