menu-icon
India Daily

विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे रोहित-कोहली-गिल समते कई सितारें, जानिए कब, कहां और कैसे देखें रो-को के लाइव मैच

भारत के सबसे अहम घरेलू टूर्नामेंट में से एक विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज कल यानी की 24 दिसंबर से शुरु होने वाला है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. फैंस इस टूर्नामेंट को कब, कहां और कैसे अपने चहेते खिलाड़ियों के मैच खेलते देख सकते हैं.

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
 Vijay Hazare Trophy- India Daily
Courtesy: @mufaddal_vohra X account

नई दिल्ली: भारत के सबसे अहम घरेलू टूर्नामेंट में से एक विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज कल यानी की 24 दिसंबर से शुरु होने वाला है. फैंस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इस टूर्नामेंट में लंबे अंतराल के बाद भारत के चहेते खिलाड़ी हिटमैन रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल समेत कई सितारे खेलते नजर आएंगे.

बता दोनो सितारे अब केवल वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं, जिस कारण फॉर्म में बने रहने के लिए वह इस टूर्नामेंट में फैस को खेलते नजर आएंगे. इस कारण टूर्नामेंट को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. तो आईए जानते हैं फैंस कब, कहां और कैसे अपने चहेते खिलाड़ियों के मैच खेलते देख सकते हैं.

शुरुआती 2 मैच में खेलते नजर आएंगे रो-को

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती दो मैच में खेलते नजर आ सकते हैं. रोहित मुंबई की ओर से खेलेंगे तो वहीं कोहली दिल्ली टीम का हिस्सा होंगे. 

बता दें मुंबई का पहला 24 दिसंबर को सिक्किम के खिलाफ खेला जाएगा वहीं दूसरा मैच 26 दिसंबर को उत्तराखंड के खिलाफ होना है. इसके अलावा दिल्ली अपना पहला मैच कल आंध्र प्रदेश के खिलाफ और दूसरा मैच 26 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ होगा. विराट कोहली लगभग 15 सालों के बाद दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते दिखाई देंगे. 

कब और कहां रो-को के मैच देख पाएंगे फैंस

रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा और विराट कोहली 24 और 26 सितंबर को विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेलते नजर आएंगे. ऐसे में फैंस किसी भी हालत में इन दोनों मैच का लुत्फ जरूर उठाना चाहेंगे. तो बता दें कि इन मैचों का लाइव प्रसारण सुबह 9 बजे से होना है. ये मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव किया जाएगा. इसके अलावा जियोहॉटस्टार पर भी मैच को स्ट्रीम किया जा सकता है.