menu-icon
India Daily

U19 एशिया कप फाइनल विवाद, पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने आईसीसी का दरवाजा खटखटाने की दी धमकी

भारत-पाक अंडर- 19 एशिया कप के फाइनल का विवाद एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. दरअसल पाकिस्तान अंडर-19 टीम के मेंटर सरफराज अहमद ने भारतीय खिलाड़ियों पर मैच के दौरान गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
IND vs PAK U19 Asia Cup- India Daily
Courtesy: @TsMeSalman X account

नई दिल्ली: रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की. लेकिन फाइनल के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक नया विवाद सामने आया है. पाकिस्तान अंडर-19 टीम के मेंटर सरफराज अहमद ने भारतीय खिलाड़ियों पर मैच के दौरान गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा है कि वह इस मामले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सामने उठाएंगे.

फाइनल में पाकिस्तान की बड़ी जीत

अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में खेला गया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 347 रन बनाए और आठ विकेट गंवाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 26.2 ओवर में महज 156 रन पर ही सिमट गई. पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की. 

इस जीत के साथ पाकिस्तान ने 13 साल बाद अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता. बता दें ये पाकिस्तान का दूसरा अंडर-19 खिताब है.

पीसीबी का आरोप और आईसीसी से शिकायत

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा आयोजित अंडर-19 टीम के स्वागत समारोह में बोलते हुए पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार पर नाराज़गी जताई. 

उन्होंने कहा कि मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उकसाने की कोशिश कर रहे थे. नकवी ने आगे धमकी देते हुए कहा कि पीसीबी इस पूरे मामले की औपचारिक शिकायत आईसीसी से करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि खेल और राजनीति को अलग रखा जाना चाहिए और क्रिकेट को खेल भावना के साथ खेला जाना चाहिए.

सरफराज अहमद की प्रतिक्रिया

इससे पहले पाकिस्तान अंडर-19 टीम के मेंटर सरफराज अहमद ने भी भारतीय टीम के आचरण की आलोचना की थी. उनका कहना था कि फाइनल मुकाबले के दौरान भारत का व्यवहार क्रिकेट की भावना के अनुरूप नहीं था. 

पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले

भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों में खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर विवाद पहले भी सामने आ चुके हैं. इस  साल सितंबर में दुबई में हुए सीनियर पुरुष टी20 एशिया कप के दौरान भी दोनों क्रिकेट बोर्ड ने मैदान पर खिलाड़ियों के आचरण को लेकर आईसीसी से शिकायत की थी. जिसमें  कई आईसीसी द्वारा कई खिलाड़ियों पर जुर्माना भी लगया गया था. साथ ही कई खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हें चेतावनी दी गई थी