नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार यानी 23 दिसंबर को महिला खिलाड़ियों की नई रैंकिंग सूची जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट के लिए मिली-जुली खबरें सामने आई हैं. जहां एक ओर स्मृति मंधाना को वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी ओर भारत की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. दीप्ति टी20 प्रारूप में दुनिया की नंबर- 1 गेंदबाज बन गई हैं.
भारतीय स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में शानदार उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने 737 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दुनिया की नंबर-1 टी20 गेंदबाज की गद्दी पर कब्जा कर लिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एन्नाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ा, जिनके 736 पॉइंट्स हैं.
दीप्ति को यह फायदा श्रीलंका के खिलाफ 21 दिसंबर को खेले गए पहले टी20 मैच में अच्छे प्रदर्शन के बाद मिला. उस मैच में उन्होंने 20 रन देकर 1 विकेट लिया था. यह पहली बार है जब दीप्ति टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची हैं.
🚨 DEEPTI SHARMA AT TOP 🔝
- Deepti becomes the new Number 1 Ranked T20I Bowler in Women's Cricket. 🇮🇳 pic.twitter.com/5harKDqLTx
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 23, 2025
बता दें दीप्ति शर्मा ऑलराउंडर रैंकिंग में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. वह वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में चौथे और टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर विराजमान हैं.
महिला वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में अब स्मृति मंधाना की हुकूमत का अंत हो गया है. अब वह वनडे आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर नहीं हैं. वह एक पायदान नीचे खिसककर दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं.
उनके खाते में 811 रेटिंग पॉइंट्स हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट 820 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंची हैं. इसके अलावा टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर एश्ले गार्डनर और चौथे स्थान पर नैट साइवर-ब्रंट बनी हुई हैं. इन स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
ICC महिला टीम रैंकिंग में इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है. वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 टीम बनी हुई है. वहीं भारतीय महिला टीम दोनों फॉर्मेट में तीसरे स्थान पर है.