menu-icon
India Daily

एक ओवर में 5 विकेट, कौन है इंडोनेशिया का तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदना, जिसने टी20 हिस्ट्री में किया ऐसा कारनामा जो दिग्गज नहीं कर पाए

बाली में खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदना ने ऐसा कारनामा किया, जो अब तक किसी भी पुरुष या महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में नहीं हुआ था. उन्होंने अपने एक ही ओवर में पांच विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया. 

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
Gede Priandana- India Daily
Courtesy: @nadhvi_irfan X account

नई दिल्ली: क्रिकेट के इतिहास में मंगलवार को एक नया अध्याय जुड़ गया. बाली में खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदना ने ऐसा कारनामा किया, जो अब तक किसी भी पुरुष या महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में नहीं हुआ था. उन्होंने अपने एक ही ओवर में पांच विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया. 

कंबोडिया के खिलाफ आया ऐतिहासिक पल

यह अनोखी उपलब्धि इंडोनेशिया और कंबोडिया के बीच खेले गए मैच में गेडे प्रियंदना को प्राप्त हुई. पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कंबोडिया के बल्लेबाजों की जमकर खबर ली. कंबोडिया की टीम 168 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और पहले से ही मुश्किल में थी. टीम ने 106 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे.

16वें ओवर में बदला मैच का रुख

28 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदना 16वां ओवर डालने आए और इतिहास रच दिया. उन्होंने इस ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट लिया और फिर अगली दो गेंदों पर भी बल्लेबाजों को आउट कर लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की. 

इसके बाद एक गेंद पर कोई रन नहीं दिया, लेकिन अगले दो गेंदों पर उन्होंने दो और बल्लेबाजों को अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर पवेलियन भेज दिया. इस तरह प्रियंदना ने एक ही ओवर में कुल पांच विकेट अपने नाम किए. इस ओवर से केवल एक ही रन आए जोकि वाइड था. गेडे प्रियंदना की आक्रामक गेंदबाजी की बदौलत इंडोनेशिया ने मैच 60 रनों से अपने नाम कर लिया था. 

बड़े गेंदबाज भी नहीं कर सके यह कारनामा

बता दें इससे पहले कोई भी गेंदबाज यह कारनामा करने में सफल नहीं हो पाया. कई दिग्गज इस रिकॉर्ड के करिब तो पहुंचे लेकिन कोई रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाया. 

लसिथ मलिंगा, राशिद खान, कर्टिस कैम्फर और जेसन होल्डर जैसे नामी खिलाड़ी एक ओवर में चार विकेट ले चुके हैं, लेकिन पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड कोई नहीं बना पाया था. हालांकि ऐसा पहले घरेलू क्रिकेट में पुरुष टी20 क्रिकेट में दो बार हो चुका है.