menu-icon
India Daily
share--v1

Video: शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को पिता बनने पर दी प्यार भरी बधाई, बेटे को दिया ये स्पेशल गिफ्ट, वीडियो हुआ वायरल

Jasprit Bumrah and Shaheen Afridi: दोनों खिलाड़ियों के बीच इस प्यार भरी मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बधाई के साथ शाहीन ने बुमराह के बेटे अंगद के लिए खास तोहफा भी दिया है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Video: शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को पिता बनने पर दी प्यार भरी बधाई, बेटे को दिया ये स्पेशल गिफ्ट, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का तीसरा मुकाबला रविवार को शुरू हुआ. बारिश के कारण मैच स्थगित हो गया. अब ये मुकाबला आज यानी सोमवार (11 सितंबर) को खेला जाएगा. इसी बीच जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, शाहीन जसप्रीत बुमराह के पिता बनने पर बधाई देते दिख रहे हैं. इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है.

बुमराह को बधाई
इससे पहले लीग मुकाबले में भारत की भिड़ंत नेपाल से हुई थी. उस मैच से पहले बुमराह मुंबई लौट आए थे. उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था. इसी कारण वह कुछ दिनों के लिए मुंबई आ गए थे. घर पहुंचकर उन्होंने बताया कि वो पिता बन चुके हैं. उन्होने अपने बेटे का नाम अंगद रखा है. अंगद के जन्म के मौके पर पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन ने जसप्रीत बुमराह से मुलाकात की. उन्हें पिता बनने पर बधाई दी.

शाहीन अफरीदी ने दिया तोहफा
दोनों खिलाड़ियों के बीच इस प्यार भरी मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बधाई के साथ शाहीन ने बुमराह के बेटे अंगद के लिए खास तोहफा भी दिया है. उन्होंने एक बॉक्स में बुमराह को तोहफा देते हुए कहा कि ऊपर वाला उसको हमेशा खुश रखे.

देखें वीडियो
इस वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया- शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह के पिता बनने पर शुभकामनाएं दी.

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच 24.1 ओवर का खेल हुआ था. भारत ने 2 विकेट खोकर 147 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने आए कप्तान रोहित ने 49 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. वहीं, शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. क्रीच पर विराट कोहली और केएल राहुल टिके हुए हैं. 

यह भी पढ़ें- 'बारिश ने बचा लिया', रोहित-गिल की बल्लेबाजी देख दहले शोएब अख्तर