Vaibhav Suryavanshi: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है. लेकिन मैके में खेले जा रहे दूसरे यूथ टेस्ट की पहली पारी में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने उन्हें गुस्से से लाल कर दिया. वैभव को अंपायर के एक फैसले ने इतना नाराज कर दिया कि वह मैदान पर ही अंपायर से उलझ पड़े.
वैभव सूर्यवंशी इस बार ओपनिंग की जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे. लेकिन उनकी आक्रामक शैली में कोई कमी नहीं दिखी. मैदान पर आते ही उन्होंने गेंदबाजों पर हमला बोला और 14 गेंदों में 20 रन ठोक डाले. उनकी पारी में दो शानदार चौके और एक गगनचुंबी छक्का शामिल था. लेकिन सातवें ओवर में चार्ल्स लचमंड की गेंद ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दिया. विकेटकीपर एलेक्स ली यंग ने एक कैच पकड़ा और अंपायर ने तुरंत वैभव को आउट करार दे दिया.
वैभव का दावा था कि गेंद उनके बल्ले से नहीं बल्कि थाई पैड से टकराई थी. वह इस फैसले से इतने नाराज हुए कि पिच पर रुक गए और अंपायर से बहस करने लगे. नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े उनके साथी वेदांत त्रिवेदी ने भी अंपायर से कुछ कहा लेकिन अंपायर का फैसला नहीं बदला. आखिरकार वैभव को गुस्से में पवेलियन लौटना पड़ा.
Unlucky Vaibhav suryavnshi, not happy with umpire decision #vaibhavsuryavanshi pic.twitter.com/ahHNEnNSnR
— ANOOP DEV (@AnoopCricket) October 7, 2025
वैभव सूर्यवंशी को आमतौर पर शांत स्वभाव वाला खिलाड़ी माना जाता है. आउट होने के बाद वह चुपचाप पवेलियन लौट जाते हैं. लेकिन इस बार उनका गुस्सा सबके सामने आ गया. मैदान पर अंपायर से उनकी तीखी बहस और गुस्से से भरा चेहरा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस भी इस घटना पर हैरानी जता रहे हैं और अंपायर के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं.
वैभव सूर्यवंशी पिछले एक साल से भारतीय अंडर-19 टीम के लिए ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने कई बार टीम को मजबूत शुरुआत दी है. लेकिन इस मैच में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें नंबर 3 पर भेजने का फैसला किया. यह निर्णय न सिर्फ वैभव के लिए नुकसानदायक रहा बल्कि टीम के लिए भी भारी पड़ा.