गेंदबाजी में कहर बरपाने वाले वैभव सूर्यवंशी बल्लेबाजी में हुए फेल, वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में 2 रन पर हुए क्लीन बोल्ड
वैभव सूर्यवंशी को पारी का 36वां ओवर दिया गया. उस समय अमेरिका के 9 विकेट गिर चुके थे और नीतीश सुदिनी क्रीज पर डटे हुए थे. ओवर की पहली गेंद पर सुदिनी ने दो रन लिए. दूसरी गेंद वैभव ने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, जिस पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सुदिनी लॉन्ग ऑफ पर कैच दे बैठे.
नई दिल्ली: ICC अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2026 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया. हेनिल पटेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, जबकि तूफानी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी एक सफलता मिली. भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबादी के चलते अमेरिका की टीम सिर्फ 107 रन पर सिमट गई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत भी खराब रही. टीम को 12 रन पर वैभव सूर्यवंशी के रूप में बड़ा झटका लगा. वैभव सूर्यवंशी मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी से टीम और फैंस को काफी उम्मीद थी. युवा बल्लेबाज इस मुकाबले में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका. हालांकि, वैभव ने गेंदबाजी में टीम को एक सफलता जरूर दिलाई.
सूर्यवंशी ने झटका विकेट
तूफानी बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने यह साबित कर दिया कि वह गेंदबाजी में भी किसी से कम नहीं हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और अमेरिका के बीच खेले गए पहले ही मुकाबले में वैभव ने गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
बल्लेबाज का ऐसे किया शिकार
वैभव सूर्यवंशी को पारी का 36वां ओवर दिया गया. उस समय अमेरिका के 9 विकेट गिर चुके थे और नीतीश सुदिनी क्रीज पर डटे हुए थे. ओवर की पहली गेंद पर सुदिनी ने दो रन लिए. दूसरी गेंद वैभव ने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, जिस पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सुदिनी लॉन्ग ऑफ पर कैच दे बैठे. खिलन पटेल ने आगे दौड़ते हुए शानदार कैच पकड़ा और इसी के साथ अमेरिका की पूरी टीम 35.2 ओवर में ऑलआउट हो गई. नीतीश सुदिनी ने अमेरिका के लिए सबसे ज्यादा 36 रन बनाए.
गेंद से दिखाया दम
इस मैच में उन्हें पूरा ओवर डालने का मौका भी नहीं मिला और सिर्फ दो गेंदों में ही उन्होंने विकेट हासिल कर लिया. इससे पहले 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेनिल पटेल ने ऋषभ शिम्पी को आउट कर अपना पांचवां विकेट लिया था. इसके बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने आखिरी विकेट के लिए वैभव को गेंद सौंपी और उन्होंने निराश नहीं किया.
हेनिल पटेल रहे सबसे सफल गेंदबाज
हेनिल पटेल ने 7 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी 2.30 रही. भारत ने शानदार गेंदबाजी के दम पर अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत जोरदार अंदाज में की, जिसमें युवा वैभव सूर्यवंशी ने यह दिखा दिया कि वह सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, गेंद से भी मैच जिताने की क्षमता रखते हैं.