नई दिल्ली: आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 की शुरुआत हो गई है. पहले ही मुकाबले में पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम का सामना अमेरिका (यूएसए) से हुआ. भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ.
भारतीय तेज गेंदबाज हेनिल पटेल की शानदार गेंदबाजी के सामने अमेरिकी टीम टिक नहीं पाई और 35.2 ओवर में सिर्फ 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. हेनिल ने शुरू से ही लगातार विकेट लेकर यूएसए की टीम को दबाव में रखा. उन्होंने अपने पहले ही मैच में पांच विकेट लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. हेनिल ने 7 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए और उनकी इकॉनमी 2.30 रही.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 15, 2026
Henil Patel’s brilliant figures of 5️⃣/1️⃣6️⃣ help India U19 restrict USA U19 to 107 👏
Over to our batters 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/AMFM5Bk4oI#U19WorldCup pic.twitter.com/Ro8Fy9Pkly
हेनिल पटेल ने सबसे पहले अमरिंदर गिल को आउट कर अमेरिका को पहला झटका दिया. इसके बाद उन्होंने अर्जुन महेश, टीम के कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव, सबरीश प्रसाद और ऋषभ शिम्पी को पवेलियन भेजा. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद लोग जानना चाह रहे हैं कि हेनिल पटेल आखिर हैं कौन?
आपको बता दें कि हेनिल गुजरात के वलसाड जिले से आने वाले एक उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं. उनका जन्म 28 फरवरी 2007 को हुआ था. महज 18 साल की उम्र में ही उन्हें 'स्विंग स्टार' कहा जाने लगा है. वह अपनी सटीक लाइन-लेंथ और दोनों ओर गेंद को स्विंग कराने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. क्रिकेट जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में वह भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं.
अमेरिकी टीम की बल्लेबाजी बेहद कमजोर साबित हुई. सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव, ऋषभ शिम्पी और रित्विक अप्पीडी खाता खोले बिना ही आउट हो गए. अमरिंदर गिल ने 1 रन, अमोघ अरेपेल्ली ने 3 रन, अदित कप्पा ने 5 रन और सबरीश प्रसाद ने 7 रन बनाए.
अमेरिका की ओर से साहिल गर्ग और अर्जुन महेश ने 16-16 रन की पारियां खेलीं. अदनित झाम्ब ने 18 रन बनाए, जबकि नीतीश सुदिनी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाकर थोड़ी लड़ाई दिखाई. भारतीय गेंदबाजी में हेनिल पटेल सबसे सफल रहे और उन्होंने 5 विकेट लिए. उनके अलावा दीपेश देवेंद्रन, आरएस अंब्रिश, वैभव सूर्यवंशी और खिलन पटेल को एक-एक विकेट मिला, जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ. भारतीय टीम की इस शानदार गेंदबाजी से टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद मजबूत रही.