menu-icon
India Daily

इतिहास रचने से मात्र एक रन दूर कोहली, सचिन के इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे विराट

विराट कोहली लिस्ट-ए क्रिकेट में भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब हैं. वह 16,000 रन पूरे करने से सिर्फ एक रन दूर हैं. यह मुकाम अब तक केवल सचिन तेंदुलकर ने हासिल किया है.

Anuj
Edited By: Anuj
Virat Kohli

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. करीब 15 साल के लंबे अंतराल के बाद वह विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलते नजर आएंगे. टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब विराट सिर्फ वनडे फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. ऐसे में यह घरेलू टूर्नामेंट उनके लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज से पहले अहम तैयारी का जरिया बनेगा.

घरेलू टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे कोहली

विराट कोहली का यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की उस नीति के अनुरूप है, जिसमें राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को खाली समय में घरेलू टूर्नामेंट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इससे न सिर्फ खिलाड़ियों की फिटनेस बनी रहती है, बल्कि युवा खिलाड़ियों को भी सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने और सीखने का मौका मिलता है.

दिल्ली की टीम का हिस्सा होंगे विराट

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए विराट कोहली को दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है. इस टीम की कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों में है. माना जा रहा है कि विराट इस टूर्नामेंट में कम से कम दो मुकाबले खेल सकते हैं. उनकी मौजूदगी से दिल्ली की टीम को अनुभव और मजबूती दोनों मिलेगी.

विराट का शानदार प्रदर्शन

अगर विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली के पुराने रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने दिल्ली की ओर से इस टूर्नामेंट में अब तक 17 मैच खेले हैं. उनकी आखिरी उपस्थिति साल 2010 में दर्ज की गई थी. इन मुकाबलों में विराट ने कुल 910 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 124 रन रहा है. इस टूर्नामेंट में उनका औसत 60 से ज्यादा का रहा है, जो उनकी निरंतरता को दर्शाता है. उन्होंने चार शतक और चार अर्धशतक भी लगाए हैं.

उपलब्धि हासिल करने के करीब कोहली

विराट कोहली लिस्ट-ए क्रिकेट में भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब हैं. वह 16,000 रन पूरे करने से सिर्फ एक रन दूर हैं. यह मुकाम अब तक केवल सचिन तेंदुलकर ने हासिल किया है. विराट ने अब तक 342 लिस्ट-ए मैचों में 15,999 रन बनाए हैं और उनका औसत 57 से ज्यादा का है. इस फॉर्मेट में उनके नाम 57 शतक और 84 अर्धशतक दर्ज हैं, जो उनकी बल्लेबाजी की मजबूती को दिखाता है.