नई दिल्ली: एशेज टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. हालांकि इंग्लैंड पहले ही सीरीज से हार चुकी है. इंग्लिश टीम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3-0 से पहले ही मात दे दी है. लेकिन इसी बीच बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम के दो खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो इंग्लिश खिलाड़ी नशे में धुत नजर आ रहे हैं. अब खिलाड़ियों के इस जश्न मनाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर जिन दो खिलाड़ियों का वीडियो वायरल हो रहा है वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन डकेट और जैकब बेथेल हैं. दोनो खिलाड़ियों के कई वीडियो सामने आए हैं जोकि फैंस को पसंद नहीं आ रहे हैं. कुछ लोगो का तो यह सवाल भी है कि एशेज सीरीज में मिली करारी हार के बाद वह जश्न कैसे मना सकते हैं.
दरअसल, जो वीडियो सामने आया है उसमें बेन डकेट दिखाई दे रहे हैं जोकि रास्ता भटक गए हैं. वह अपने होटल के कमरे तक लौटने को लेकर असमंजस में है. लेकिन वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने उनसे मजाक करते हुए पूछा कि क्या उन्हें ट्रेनिंग ग्राउंड पर वापस लौटने के लिए कैब करना है.
वहीं बेथेल का भी एक वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें वह एक युवा ऑलराउंडर को वेपिंग करते नजर आ रहे हैं, जबकि एक दूसरे क्लिप में वह एक नाइटक्लब में एक अज्ञात व्यक्ति के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट इस पूरे मामले की जांच करेगी. बता दें इंग्लैंड पुरुष टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा है कि एशेज सीरीज़ के बीच नोसा में लिए गए ब्रेक के दौरान खिलाड़ियो के कथित रूप से ज्यादा शरा पीने को लेकर जांच की जाएगी.
What is this behaviour from Ben Duckett😭😭. He was completely out of his mind after drinking a lot. Disappointing Attitude. We need to be serious. pic.twitter.com/KVsCbv73jX
— Aryan Goel (@Aryan42832Goel) December 23, 2025
हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसा कोई भी मामसा सामने नहीं आया है जिसमें उन्हें अनुशासनहीनता करते पाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि फिलहाल खिलाड़ी अनुशासित थे.
Looks like Jacob Bethell is enjoying his vape, Rob Key 🚭😂
— Charlie (@Shanks63331148) December 23, 2025
Watch England players enjoying their ‘stag’ in Noosa after going 2–0 down in the Ashes.#Ashes #RobKey #Noosa #Murphy #JhyeRichardson #SteveSmith #Marnus #Bazball #BenStokespic.twitter.com/f3zjp1EpJB
बता दें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है, जिसमें इंग्लैंड अच्छी स्थिती में नहीं दिखी. टीम को लगातार संघर्ष करते देखा गया.
बता दें अब तक दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले गए हैं और तीनों ही मैच में इंग्लिश टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. अभी भी दो मैच शेष है, जोकि इंग्लैंड के पास अपनी इज्जत बचाने का आखिरी मौका है.