Ranji Trophy 2025: वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में रचा इतिहास, रणजी ट्रॉफी में बिहार के बने उप्कप्तान
Ranji Trophy 2025: बिहार क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी के नए सत्र की शुरुआत से पहले एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. मात्र 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को टीम का उपकप्तान (Vice-Captain) नियुक्त किया गया है. इस निर्णय के साथ सूर्यवंशी भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं.
Ranji Trophy 2025: बिहार क्रिकेट टीम ने नए रणजी ट्रॉफी सीजन की शुरुआत से पहले एक बड़ा फैसला लिया है. 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. इस फैसले के साथ ही सूर्यवंशी ने भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक और उपलब्धि जोड़ दी है.
बिहार क्रिकेट संघ (BCA) ने रविवार देर रात आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र के लिए टीम की घोषणा की. टीम की कप्तानी साकिबुल गनी करेंगे जबकि सूर्यवंशी उनके डिप्टी होंगे. बिहार अपनी प्लेट लीग के पहले मुकाबले में 15 अक्टूबर से मोइन-उल-हक स्टेडियम, पटना में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैदान में उतरेगा.
पिछले सत्र में कोई जीत दर्ज नहीं कर पाने के कारण बिहार को प्लेट लीग में स्थानांतरित किया गया था. ऐसे में टीम ने इस सीज़न में नई ऊर्जा के साथ वापसी की तैयारी की है और सूर्यवंशी की नियुक्ति उसी दिशा में एक साहसिक कदम माना जा रहा है.
कम उम्र में गढ़ी उपलब्धियों की कहानी
वैभव सूर्यवंशी ने महज 12 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया था. इसके बाद उन्होंने सिर्फ घरेलू क्रिकेट में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय जूनियर स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई. वे 13 वर्ष की आयु में आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें टीम में शामिल किया था.
आईपीएल 2024 में सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शानदार शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया. यह न केवल आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक था, बल्कि वे पुरुष टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी (14 वर्ष) भी बन गए.
सूर्यवंशी भारत की अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरों पर भी हिस्सा ले चुके हैं. माना जा रहा है कि वे इस सीज़न में बिहार के लिए पूरा रणजी अभियान नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि अगले वर्ष ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए उनका चयन संभावित है.
बिहार रणजी टीम 2025-26
पियूष कुमार सिंह, भास्कर दुबे, साकिबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), अर्णव किशोर, आयुष लोहरुका, बिपिन सौरभ, आमोद यादव, नवाज़ खान, साकिब हुसैन, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम, सचिन कुमार.
और पढ़ें
- IND vs WI 2nd Test: जॉन कैंपबेल ने शतक का सूखा खत्म कर बनाया 21वीं सदी का विश्व रिकॉर्ड, 60 साल बाद रचा ये इतिहास
- India Women World Cup: जीत की राह हुई मुश्किल, लगातार हार के बाद भी क्या भारत सेमीफाइनल में बना पायेगा अपनी जगह? जानें
- Women's World Cup 2025: विमेंस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने किया रिकॉर्ड रन चेज