menu-icon
India Daily

US Open 2025: भारत के युकी भंबारी का ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना रह गया अधूरा, सेमीफाइनल में मिली हार

US Open 2025: न्यूयॉर्क में खेले जा रहे यूएस ओपन 2025 में भारत के युकी भंबारी ने शानदार प्रदर्शन किया था और सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि, वे फाइनल तक का सफर तय नहीं कर सके और उन्हें सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

Yuki Bhambri
Courtesy: Social Media

US Open 2025: न्यूयॉर्क में आयोजित यूएस ओपन 2025 में भारत के युकी भंबारी और उनके न्यूजीलैंड के जोड़ीदार माइकल वीनस की शानदार यात्रा सेमीफाइनल में हार के साथ खत्म हो गई. ब्रिटिश जोड़ी जो सैलिसबरी और नील स्कुप्स्की ने कड़े मुकाबले में युकी और वीनस को 6(2)-7, 7-6(5), 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. यह युकी का पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल था लेकिन उनका ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना अधूरा रह गया.

मैच की शुरुआत में दोनों जोड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. स्कोर 3-3 पर बराबर था लेकिन युकी और वीनस ने दबाव बनाते हुए पहला सेट टाई-ब्रेक में 7-2 से अपने नाम किया. उनकी शानदार सर्विस और नेट पर चुस्ती ने ब्रिटिश जोड़ी को कोई मौका नहीं दिया. इस जीत ने भारतीय प्रशंसकों में उम्मीद जगा दी थी.

ब्रिटिश जोड़ी की वापसी

दूसरे सेट में युकी और वीनस ने शुरुआती बढ़त ले ली और एक ब्रेक के साथ स्कोर को आगे बढ़ाया. हालांकि, सैलिसबरी और स्कुप्स्की ने हार नहीं मानी. उन्होंने शानदार वापसी करते हुए स्कोर को बराबर किया और सेट को टाई-ब्रेक में ले गए. इस बार ब्रिटिश जोड़ी ने 7-5 से टाई-ब्रेक जीतकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया. 

ब्रिटिश जोड़ी का दबदबा

निर्णायक तीसरे सेट में सैलिसबरी और स्कुप्स्की ने पहली ही गेम में युकी-वीनस की सर्विस तोड़कर बढ़त बना ली. इसके बाद उन्होंने अपनी सर्विस को मजबूती से बचाए रखा. युकी और वीनस ने 4-2 के स्कोर पर दो ब्रेक पॉइंट्स बचाने की कोशिश की लेकिन ब्रिटिश जोड़ी ने दबाव बनाए रखा और 6-4 से सेट जीतकर फाइनल में प्रवेश किया.

टूर्नामेंट में युकी का शानदार प्रदर्शन

युकी और वीनस ने यूएस ओपन 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत मार्कोस गिरोन और लर्नर टिएन के खिलाफ 6-0, 6-3 की आसान जीत के साथ की. दूसरे राउंड में उन्होंने गोंजालो एस्कोबार और मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला को 6-1, 7-5 से हराया. राउंड ऑफ 16 में जर्मन जोड़ी टिम पुट्ज़ और केविन क्राविएट्ज़ को 6-4, 6-4 से मात दी. क्वार्टरफाइनल में निकोला मेक्टिक और राजीव राम के खिलाफ 6-3, 6-7(8), 6-3 की जीत ने उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचाया.