menu-icon
India Daily

IND vs SA: अफ्रीका के खिलाफ भाग्यशाली रहे जितेश शर्मा, विकेट पर गेंद लगने के बाद भी नहीं हुए आउट; मैदान पर मचा बवाल

11 दिसंबर को खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच के दौरान जितेश शर्मा भाग्यशाली रहे. एक शॉट मारने गए जितेश शर्मा ने गेंद मिल कर दी और वह गेंद सीधा स्टंप पर जा लगी, लेकिन उसके बाद भी जितेश को जीवनदान मिल गया.

auth-image
Edited By: Meenu Singh
Jitesh Sharma - India Daily
Courtesy: BCCI

चंडीगढ़: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल दूसरा टी20आई मुकाबला खेला गया. महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेले गए इस मैच में अफ्रीकी सेना ने बाजी मारी.

अफ्रीकी टीम ने भारत को 51 रनों से पटकनी दी. लेकिन इसके बाद भी अफ्रीका की जीत से ज्यादा भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा चर्चा में रहे. वह अविश्वसनीय आउट होने से बच गए. इस मोमेंट ने सबको हैरान कर दिया.

कुछ यूं मिला जितेश शर्मा को जीवनदान

दरअसल, कल शाम भारत और अफ्रीका के बीच पांचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. लेकिन मैच के दौरान ही एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिला. दरअसल, भारत की बल्लेबाजी जारी थी और क्रीज पर उस समय तिलक वर्मा और जितेश शर्मा मौजूद थे। अफ्रीकी कप्तान ने 15वें ओवर में गेंदबाजी की कमान ओटनिल बार्टमैन को थमाई.

उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद डाली। जितेश ने इस गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहा, लेकिन उनसे गेंद मिस हो गई और वह सीधा जाकर स्टंप की बेल को छूकर निकल गई. गेंद स्टंप पर लगी भी और बेल की लाइट भी जली, लेकिन वह नीचे नहीं गिरी और जितेश आउट होने से बच गए.

ICC नियमानुसार बचे जितेश शर्मा

अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों को मानें तो कोई भी बल्लेबाज तभी आउट हो सकता है जब बेल पूरी तरह से स्टंप से अलग होकर जमीन पर गिरेगी. वहीं अगर बेल केवल हिले या उसकी लाईट जले लेकिन वह अपने स्थान पर ही रहे तो इस स्थिती में बल्लेबाज को नॉट आउट दिया जाएगा. इस नियम के तहत ही जितेश शर्मा कल के मैच में सुरक्षित थे.

27 रनों का दिया योगदान

जीवनदान मिलने के बाद जितेश शर्मा ने अफ्रीका के खिलाफ 27 रनों की पारी खेली. उन्होंने 17 गेंदों पर 158.82 की स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाए. बता दें जितेश शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 14 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 162 रन बनाए हैं.