नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आज सिर्फ गेंद से नहीं बल्कि कैमरे के सामने भी फैंस का दिल जीत रहे हैं. उनका यूट्यूब चैनल तेजी से पॉपुलर हो रहा है और रील्स वायरल हो रही हैं.
हालांकि, क्या आपको पता है कि यह सब शुरू कैसे हुआ? खुद अर्शदीप ने एक इंटरव्यू में इसका मजेदार खुलासा किया है. बता दें कि अर्शदीप का हाल ही में विराट कोहली के साथ एक रील काफी वायरल हुई थी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. टीम मैनेजमेंट ने स्पिन गेंदबाजों को तरजीह दी और दुबई की पिच को देखते हुए अर्शदीप बेंच पर बैठे रहे.
जियोहॉटस्टार पर बातचीत में अर्शदीप ने हंसते हुए कहा, 'जब मुझे पता चला कि मैं पहला मैच नहीं खेलूंगा तो होटल के कमरे में बहुत बोर हो रहा था. कुछ करना था बस तभी यूट्यूब चैनल शुरू करने का आइडिया आया. आज देखिए वही बोरियत मेरे लिए ब्लेसिंग बन गई.'
अर्शदीप ने बताया कि वे हमेशा मुश्किल हालात में भी पॉजिटिव रहने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा, 'कभी-कभी बस यह सोचना पड़ता है कि हम इस लेवल पर खेल रहे हैं इसके लिए शुक्रगुजार रहना चाहिए. मौका नहीं मिल रहा तो इंतजार करो, जब मिले तो दोनों हाथों से पकड़ो.'
हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली 65 रन पर नॉटआउट रहे और लगातार तीसरी सेंचुरी मिस कर दी. भारत ने विशाखापट्टनम में 271 रनों का टारगेट आसानी से चेज कर लिया.
मैच के बाद अर्शदीप ने विराट से मजाक में कहा, 'पाजी, रन थोड़े कम रह गए वरना आज तो सेंचुरी पक्की थी.' विराट ने तुरंत पलटकर जवाब दिया, 'टॉस जीत गए वरना आज तेरी भी (गेंद गीली होने की वजह से) पक्की थी ड्यू में.' यह मजेदार बातचीत का वीडियो अभी तक 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और फैंस इसे बार-बार देख रहे हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले के लिए अर्शदीप तैयार हैं. बता दें कि दूसरा मैच 11 दिसंबर यानी आज ही रात के 7 बजे से खेला जाना है.