menu-icon
India Daily

एक फ्रेम में दो U-19 वर्ल्ड कप विनर कप्तान, यश धुल का विराट के साथ हंसी मजाक

दिल्ली के कप्तान यश धुल ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है. इसमें विराट कोहली और यश धुल एक दूसरे का हाथ पकड़कर हंसते नजर आ रहे हैं. विराट के टीम में जुड़ने के बाद माहौल लाइट हो गया है.

Gyanendra Sharma
एक फ्रेम में दो U-19 वर्ल्ड कप विनर कप्तान, यश धुल का विराट के साथ हंसी मजाक
Courtesy: Social Media

विराट कोहली लगभग 12 साल के बाद दिल्ली के लिए रणजी मैच खेलने उतरेंगे. 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कोहली दिल्ली टीम का हिस्सा होंगे.  नवबंर 2012 के बाद अपना पहला रणजी ट्रॉफी मुकाबले से पहले कोहली नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. उन्होंने आज यानी बुधवार को भी जमकर मैदान पर पसीना बहाया. इस दौरान विराट ने टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ मस्ती की. 

दिल्ली के कप्तान यश धुल ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है. इसमें विराट कोहली और यश धुल एक दूसरे का हाथ पकड़कर हंसते नजर आ रहे हैं. विराट के टीम में जुड़ने के बाद माहौल लाइट हो गया है. सभी प्लेयर उनके आने से खुश नजर आ रहे हैं. रणजी ट्रॉफी 2024-25 का अगला राउंड 30 जनवरी से शुरू होगा. इसमें कोहली रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलेंगे.

2012 में आखिरी रणजी मैच खेले थे विराट

विराट कोहली ने 2006 में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी डेब्यू किया था. उन्होंने 2012 में आखिरी रणजी मैच खेला था. उस समय कप्तान वीरेंद्र सहवाग थे. मैच गाजियाबाद के नेहरू स्टेडियम में खेला गया था. विराट की घरेलू क्रिकेट में वापसी को लेकर DDCA खास तैयारी कर रहा है. इस मैच के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम 10,000 फैंस की मेजबानी करने वाला है. फैंस के लिए एंट्री फ्री रहेगी. इस मुकाबले के दौरान फैंस गेट नंबर 15 और 16 से स्टेडियम आ सकेंगे.

इस मैच को दर्शन लाइव देख सकते हैं. दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का टीवी ब्रॉडकास्ट स्पोर्ट्स 18 HD और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर होगा.