T-20 World Cup 2026: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दीवानगी, टिकट बिक्री शुरू होते ही मिनटों में क्रैश हुई वेबसाइट

एक साथ लाखों रिक्वेस्ट आने की वजह से टिकटिंग प्लेटफॉर्म के सर्वर ओवरलोड हो गए. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपनी परेशानी साझा की और स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए. कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें लंबे समय तक वेटिंग क्यू में खड़ा रहना पड़ा

Social Media
Anuj

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बहुप्रतीक्षित मुकाबले को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. जैसे ही इस महामुकाबले के टिकटों की बिक्री शुरू हुई, ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow की वेबसाइट अचानक क्रैश हो गई. बुधवार को टिकट बिक्री के दूसरे चरण की शुरुआत होते ही लाखों क्रिकेट प्रेमी एक साथ वेबसाइट पर टिकट बुक करने पहुंचे, जिससे सिस्टम पर भारी दबाव पड़ गया और साइट कुछ ही देर में काम करना बंद कर गई. 

कंपनी ने दिया आश्वासन

रिपोर्ट के अनुसार, अचानक बहुत बड़ी संख्या में लॉगिन और ट्रांजैक्शन रिक्वेस्ट आने के कारण सिस्टम पर जरूरत से ज्यादा दबाव बन गया. इसी वजह से वेबसाइट कुछ समय के लिए पूरी तरह ठप हो गई. बाद में कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी इस समस्या को लेकर सफाई दी और यूजर्स को आश्वासन दिया कि तकनीकी दिक्कतों को जल्द दूर किया जाएगा.

15 फरवरी को खेला जाएगा मैच

यह मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि स्टेडियम पूरी तरह भरा रहेगा. अब क्रिकेट फैन्स को इंतजार है कि टिकटिंग प्लेटफॉर्म तकनीकी समस्याओं को जल्द ठीक करे और दोबारा टिकट बिक्री शुरू की जाए, ताकि जो लोग इस ऐतिहासिक मुकाबले को स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं, उनका सपना पूरा हो सके.