साल 2025 रहा भारतीय टीम के नाम, पूरे देश को 1983 वर्ल्ड कप की दिला दी यादें, यहां जानें 5 अविश्वसनीय खेल मोमेंट

साल 2025 भारतीय खेल के लिए काफी किफायती रहा. 2025 के अंत में हम आपको इस साल के सबसे अद्भुत खेल इवेंट के बारे में बताने जा रहे हैं.

India Daily
Meenu Singh

साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है, ये साल भारत के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा। लेकिन ये साल भारतीय खेल के लिए काफी किफायती रहा. जैसे-जैसे साल अपने अंत की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे इस साल भारतीय खेल को लेकर और ज्यादा उत्साहित हो रहा है. 

साल 2025 के न केवल क्रिकेट के लिए बल्कि अन्य भी खेलों के लिए अद्भुत रहा. इस साल भारतीय महिला टीम ने पहला वनडे विश्व कप अपने नाम किया. इतना ही नहीं बल्कि भारतीय मेंस टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. तो आईए जानते हैं इस साल के 5 ऐसे खेल इवेंट के बारे में जिसे भारत कभी नहीं भूलेगा. 

पहली बार भारतीय महिला टीम के सिर सजा विश्व कप का खिताब

साल 2025 क्रिकेट की ऊचाईयों से भरा साल रहा है। इस साल भारतीय महिला टीम ने करिश्मा करते हुए भारतीय धरती पर पहली बार आईसीसी विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. 

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम ने लंबे इंतजार के बाद नवी मुंबई डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की. 

भारतीय मेंस टीम ने तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी  

महिला टीम के बाद अब अगर पुरुष टीम की बात की जाए तो इस साल भारतीय पुरुष टीम 9 मार्च को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम किया था. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था.

नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में 90 मीटर का आंकड़ा पार किया

भारत में टैलेंट की कमी नहीं है. यहां क्रिकेट के अलावा भी कई ऐसे खेले हैं जिनमें इस साल भारत का नाम रोशन हुआ है. दरअसल भारत के एथलेटिक्स के दिग्गज खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने मई में दोहा डायमंड लीग में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था जिसमें उन्होंने फील्ड में भारत का नाम रोशन किया.90.23 मीटर भाला फेंककर उन्होंने 90 मीटर का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रचा।

दिव्या देशमुख ने महिला शतरंज विश्व कप में फहराया भारत का झंडा

नीरज चोपड़ा के बाद अब सूची में अगला नाम भारत की युवा शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख का है. दिव्या देशमुख ने इस साल FIDE महिला शतरंज विश्व कप जीता है, इस जीत के साथ ही दिव्या भारत की चौथी महिला ग्रैंडमास्टर बन गईं. इसके साथ ही उन्होंने 2026 महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में भी अपनी जगह पक्की कर ली है.

आठ सालों के इंतजार के बाद हॉकी टीम ने हॉकी एशिया कप खिताब किया अपने नाम

इस सूची में अब अगला नाम भारतीय हॉकी टीम का है. भारत की पुरुष हॉकी टीम ने पिछले आठ सालों का इंतजार खत्म करते हुए मेंस हॉकी एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया. टीम ने बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन साउथ कोरिया को 4-1 से फाइनल में हराया. इसके साथ ही टीम ने साल 2026 के वर्ल्ड कप में भी अपनी जगह पक्की कर ली है.