menu-icon
India Daily

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम का हुआ ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान तो पंत को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

Team India Squad For England Tour: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है. तो वहीं ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

Shubman Gill
Courtesy: Social Media

Team India Squad For England Tour: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. इस बार टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. यह सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी, जिसमें दोनों टीमें पांच टेस्ट मैचों में आमने-सामने होंगी.

शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह जिम्मेदारी गिल को दी गई है. गिल ने हाल के दिनों में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है और अब उनसे उम्मीद है कि वह अपनी कप्तानी से भी टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. गिल के साथ-साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी कप्तानी की रेस में थे लेकिन चयन समिति ने गिल पर भरोसा जताया.

ऋषभ पंत को मिली उप-कप्तानी

ऋषभ पंत को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. पंत विदेशी पिचों पर शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में उनकी बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीता है. उनके पास टेस्ट क्रिकेट में 42 से ज्यादा का औसत है और वह कई बार बड़े स्कोर बना चुके हैं. चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तानी न देकर पंत को यह जिम्मेदारी सौंपी, क्योंकि बुमराह की वर्कलोड को ध्यान में रखा गया है.

कुछ बड़े नामों की अनुपस्थिति

टीम में कुछ बड़े नामों की कमी भी देखने को मिली है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन के संन्यास के बाद यह पहली बड़ी टेस्ट सीरीज होगी. इसके अलावा, मोहम्मद शमी को भी इस दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. कुछ फैंस का मानना है कि शमी का करियर अब खत्म हो सकता है. वहीं, सरफराज खान और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल नहीं किया गया, जिससे कई लोग हैरान हैं.

इंग्लैड दौरे के लिए भारत का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करूण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.