menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आज दुबई रवाना होगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां से उड़ान भरेंगे भारतीय खिलाड़ी

Champions Trophy 2025: भारत की क्रिकेट टीम, जो रोहित शर्मा के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने के लिए तैयार है, आज दुबई के लिए उड़ान भरेगी. इस मेगा इवेंट में भाग लेने के लिए भारतीय खिलाड़ी आज मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना होंगे.

Team India
Courtesy: X

Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज को अपने नाम किया और इंग्लिश टीम का सफाया कर दिया. ऐसे में अब वनडे सीरीज में धमाल मचाने के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भी इसी तरह के प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतना चाहेगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत 19 फरवरी से होने वाली है. 

मुंबई से भारतीय टीम भरेगी उड़ान

ऐसे में भारत की क्रिकेट टीम, जो रोहित शर्मा के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने के लिए तैयार है, आज दुबई के लिए उड़ान भरेगी. इस मेगा इवेंट में भाग लेने के लिए भारतीय खिलाड़ी आज मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना होंगे. हालांकि, खिलाड़ी किस समय भारत से रवाना होंगे, इसको लेकर कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं है.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI ने नियम में किया था बदलाव

हाल ही में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा जारी की गई नई नीति के अनुसार, जिन क्रिकेट टूर्नामेंट्स का समय 45 दिनों से कम होता है, उन पर खिलाड़ियों के परिवारों के साथ यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसका मतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी, जो तीन सप्ताह तक चलेगी, में खिलाड़ियों के परिवार दुबई में उनके साथ नहीं होंगे. 

परिवार के साथ यात्रा के नियम

अगर कोई खिलाड़ी अपने परिवार के सदस्य को साथ ले जाना चाहता है, तो इसके लिए सभी खर्चे उसे खुद ही उठाने होंगे. बीसीसीआई परिवार के खर्चों को कवर नहीं करेगा. इसके अलावा, पहले जिन खिलाड़ियों के व्यक्तिगत स्टाफ (जैसे मैनेजर, एजेंट्स, शेफ) को टीम के साथ यात्रा करने की अनुमति थी, अब उन पर भी पाबंदी लगा दी गई है. 

बीसीसीआई की नीति में यह कहा गया है कि, "जो खिलाड़ी 45 दिनों से अधिक समय तक विदेशी दौरों पर रहेंगे, वे अपने पार्टनर और बच्चों (18 वर्ष से कम) को एक बार हर सीरीज (प्रारूप के अनुसार) में दो सप्ताह के लिए अपने साथ ले जा सकते हैं." अगर इस नीति में कोई बदलाव करना हो, तो उसे कोच, कप्तान और जीएम ऑपरेशंस से पहले मंजूरी लेनी होगी. इसके अलावा, बीसीसीआई अतिरिक्त खर्चों का भुगतान नहीं करेगा.