menu-icon
India Daily

Australian Open 2025: टेलर और कैटरीना की जोड़ी ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन वीमेन डबल का खिताब

अमेरिका की टेलर टाउनसेंड और चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने रविवार को मेलबर्न में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला युगल का खिताब अपने नाम कर लिया.

garima
Edited By: Garima Singh
Australian Open 2025: टेलर और कैटरीना की जोड़ी ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन वीमेन डबल का खिताब
Courtesy: x

मेलबर्न, 26 जनवरी (एपी): अमेरिका की टेलर टाउनसेंड और चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने रविवार को मेलबर्न में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला युगल का खिताब अपने नाम कर लिया. उन्होंने फाइनल मुकाबले में सिए सुवेई और येलेना ओस्टापेंको की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराकर यह गौरव हासिल किया.

टेलर और कैटरीना की जोड़ी ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में सिए सुवेई और येलेना ओस्टापेंको की जोड़ी को 6-2, 6-7 (4), 6-3 से पराजित किया. यह मुकाबला दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव रहा, जिसमें दोनों टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. पहले सेट में टाउनसेंड और सिनियाकोवा ने दबदबा बनाया, लेकिन दूसरे सेट में सुवेई और ओस्टापेंको ने वापसी करते हुए मुकाबला टाई-ब्रेक तक पहुंचाया और सेट अपने नाम किया. निर्णायक सेट में टाउनसेंड और सिनियाकोवा ने फिर से अपनी पकड़ मजबूत करते हुए जीत हासिल की.

तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब

यह जीत टेलर टाउनसेंड और कैटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि यह उनका एक साथ तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है. इस जीत ने उनकी जोड़ी को महिला युगल टेनिस में एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित कर दिया है.

टेलर टाउनसेंड की प्रतिक्रिया

अपनी इस जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए टेलर टाउनसेंड ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए बहुत विशेष है क्योंकि मैं पिछली बार 2012 में जब यहां खेली थी तो मैं 15 साल की थी. तब मैंने यहां जूनियर खिताब जीता था. ’’ उनकी इस बात से मेलबर्न के प्रति उनका लगाव साफ़ झलकता है.

टूर्नामेंट से मुझे अपने सपने को जीने का मौका मिला

उन्होंने आगे कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो यहां होना मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि इस टूर्नामेंट से मुझे अपने सपने को जीने का मौका मिला. ’’ यह वाक्य उनके करियर और इस टूर्नामेंट के महत्व को दर्शाता है.

इस जीत के साथ टाउनसेंड और सिनियाकोवा ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत का एक बार फिर परिचय दिया है और ऑस्ट्रेलियन ओपन के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)