T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के आगाज के साथ ही सट्टेबाज तैयार हो गए हैं. माना जा रहा है कि इस बार विश्व कप में खूब बेटिंग होने वाली है, क्योंकि विश्व कप का 9वां सीजन खेल दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमेरिका में हो रहा है, जहां सट्टेबाजी लीगल है. यहां ऑफलाइन और ऑनलाइन तौर पर खुलेआम सट्टा लगता है. 1992 में फेडरल कानून के तहत अमेरिका में सट्टेबाजी बैन थी, लेकिन साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने यह रोक हटा दी थी, जिसके बाद अमेरिका के 50 में से 38 राज्यों में स्पोर्ट्स बेटिंग को कानून मान्यता मिली है, लिहाजा यहां स्पोर्ट्स बेटिंग में तेजी से इजाफा हुआ है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी गेमिंग एसोसिएशन के अनुसार, साल 2023 में अमेरिकी लोगों ने 119.84 बिलियन यानी करीब 10 लाख करोड़ की स्पोर्ट्स बेटिंग की थी, जो 2022 की तुलना में 27.5 फीसदी ज्यादा रही. बेटिंग में इजाफा होने से सट्टेबाजी कंपनियों ने 2023 में 10.92 बिलियन डॉलर यानी करीब 90 हजार रुपए करोड़ का रेवेन्य जनरेट किया था. पिछले साल अमेरिका में अलग-अलग खेलों पर बेटिंग हुई थी.
दरअसल, अब अमेरिका में क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट की एंट्री हुई है, जिससे माना जा रहा है कि इस साल स्पोर्ट्स बेटिंग में इजाफा हो सकता है. अब तक अमेरिका में सबसे ज्यादा बेटिंग यहां के पसंदीदा खेल फुटबॉल पर हुई है. 61 फीसदी लोगों ने फुटबॉल पर सट्टा लगाया. इसके बाद बास्केटबॉल और बेसबॉल पर सट्टा लगा.
अमेरिका में स्टटेबाजी के लिए लोकप्रिय लीग
1. नेशनल फुटबॉल लीग- 61 फीसदी लोगों ने इस लीग में सट्टा लगाया.
2. नेशनल बास्केटबॉल लीग- 58 फीसदी लोगों इस लीग में बेटिंग की.
3. मेजर लीग बेसबॉल- 53 फीसदी लोगों ने इस लीग में दिलचस्पी दिखाई.
4. बॉक्सिंग- 42 फीसदी लोगों ने यहां बेटिंग की.
5. बॉक्सिंग- 42% लोगों ने इस लीग में बेटिंग की.
6. हार्स रेसिंग- 35 फीसदी लोगों ने हार्स रेसिंग पर पैसा लगाया.
7. नेशनल हॉकी लीग- 32 फीसदी लोगों ने इस लीग में सट्टेबाजी की.
8. कार ऑटो रेसिंग- इस लीग में 28 फीसदी लोगों की हिस्सेदारी रही.
9. ई-स्पोर्ट्स- सट्टेबाजी करने वाले 23 फीसदी लोगों की भागीदारी रही.
स्पोर्ट्स बेटिंग क्या होती है?
स्पोर्ट्स बेटिंग के लिए आपको एक उदाहरण से समझना होगा, मान लीजिए अगर क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान का मैच है. फेवरेट टीम भारत है. भारत के जीते पर +3000 का रेट है, जबकि पाकिस्तान टीम पर +7000 का रेट है. मतलब अगर आपने टीम इंडिया पर 1 हजार रुपए लगाए तो आपको 3 हजार रुपए मिलेंगे, जबकि अगर पाकिस्तान जीत गया तो आपको 1 हजार के 7 हजार रुपए मिलेंगे. स्पोर्ट्स बेटिंग से साफ मतलब ये है कि आप एक टीम की हार या जीत पर पैसे लगाकर रिस्क लेना है.
लाइव मैच में कैसे होती है बेटिंग?
स्पोर्ट्स बेटिंग में आ मैच के दौरान भी खिलाड़ियों पर पैसे लगाते हैं, जैसे कौन सा प्लेयर कितने रन बनाए, किस ओवर में कितने रन बनेंगे. पहले 6 ओवर में कितने रन बनेंगे. 10 ओवर में कितने रन बनेंगे. टीम का टोटल कितना बनेगा. कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा विकेट लेगा. एक ओवर में कितने रन बनेंगे. किसी भी ओवर की एक गेंद पर कितने रन बनेंगे. इस तरह के सभी ऑप्शन बेटिंग में होते हैं, जिन पर लाइव सट्टा लगाया जाता है.
अमेरिका में स्पोर्ट्स बेटिंग कंपनियां
भारत में किसी भी कंपनी को बेटिंग शुरू करने की परमिशन नहीं है, जबकि अमेरिका के कई राज्यों में यह लीगल है. जहां ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह की बेटिंग होती है. हालांकि भारत के लोगों को लुभाने के लिए कई अमेरिका कंपनियां ऑनलाइन एप्स और बेसाइट्स की मदद लेती हैं, जहां भारतीय लोग बेटिंग करते हैं.