T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होने वाला है. टीम इंडिया को पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. आईपीएल 2024 के दौरान ही टीम इंडिया का ऐलान हो गया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपना दूसरा खिताब जीतने मैदान में उतरेगी, इससे पहले टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर बहस छिड़ी हुई है. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर चाहते हैं इस इस बार यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ओपनिंग करेंगे. जाफर का यह बयान रोहित शर्मा के फैंस को नागवार गुजरा और इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.
वसीम जाफर ने दी ये राय
दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने 29 मई को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'मेरी राय में कोहली और जायसवाल को विश्व कप में ओपनिंग करनी चाहिए. रोहित और स्काई को 3 और 4 नंबर पर आना चाहिए. यह इस बात पर निर्भर करता है कि हमें किस तरह की शुरुआत मिलती है.
Kohli & Jaiswal should open in the World Cup imo. Rohit & SKY should bat 3&4 depending on the start we get. Rohit plays spin really well so batting at 4 shouldn't be a concern. #T20WorldCup #INDvPAK #INDvIRE pic.twitter.com/nMgwwaDNXb
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 29, 2024
रोहित को तीसरे नंबर पर चाहते हैं वसीम जाफर
वसीम जाफर ने रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर खिलाने की के पीछे की वजह का खुलासा भी किया. उन्होंने बताया कि रोहित स्पिन को बहुत अच्छी तरह से खेलते हैं, इसलिए 4 नंबर पर बल्लेबाजी करना चिंता का विषय नहीं होना चाहिए.' जैसे ही जाफर का यह बयान वायरल हुआ तो फैंस ने उनकी क्लास लगा दी.
वसीम जाफर के पीछे पड़ गए रोहित शर्मा के फैंस
अधिकतर फैंस चाहते हैं कि टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ही ओपनिंग करेंगे. इसके पीछे उनका तर्क है कि रोहित के पास पावरप्ले में पावरगेम है. अगर वो 6 ओवर खेल गए तो मैच में टीम इंडिया कहीं ज्यादा आगे होगी. एक फैंस ने वसीफ जाफर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि 'वसीम भाई, कलेश हो जाएगा अगर हिटमैन को पावरप्ले नहीं मिला'.
Aapka Ho gya ab jao
— Abhishek Sharma (@ImAbhisharma24) May 29, 2024
एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपको हो गया अब जाओ.
Wasim Bhai, kalesh ho jayenge agar Hitman ko PP nahi mila..
— Cricket Devotee 🇮🇳 (@DevoteesCricket) May 29, 2024
एक दूसरे यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि वसीम भाई आप हर मैच के बाद हमें सिर्फ मीम्स भेजते हैं, यह हमारे लिए यही काफी है'.