menu-icon
India Daily
share--v1

T20 World Cup 2024: 12 विश्व कप खेले, अब 32 साल में अचानक लिया संन्यास, पाकिस्तान को बड़ा झटका

Bismah Maroof Announced Retirement: टी20 महिला वर्ल्ड कप 2024 सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश की मेजबानी में होना है, इससे पहले पाकिस्तान की स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है.

auth-image
India Daily Live

Bismah Maroof Announced Retirement: पाकिस्तान की स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया है. टी20 विश्व कप 2024 से ठीक पहले उनका ये कदम पाकिस्तान को बड़ा झटका है, क्योंकि वो स्टार आलराउंडर हैं, जिन्होंने अपने 18 साल के करियर में पाकिस्तान को कई मैच जिताए हैं. बिस्माह मारूफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) से संन्यास लिया है, जिसका कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है. 

12 वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं बिस्माह

बिस्माह मारूफ ने अपने करियर में 12 विश्व कप में हिस्सा लिया. इसमें 4 वनडे विश्व कप (2009, 2013, 2017 और 2022 ) शामिल हैं. टी20 में 2009 से 2023 के बीच कुल 8 विश्वकप खेले. 2 वर्ल्डकप यानी 2020 और 2023 में वो कप्तान भी रहीं. 

कितने रन बनाए?

बिस्माह मारूफ ने अपने पूरे करियर में पाकिस्तान के लिए 136 वनडे और 140 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. वनडे में उनके नाम 29.55 के औसत से 3369 रन हैं, जबकि टी20 में 27.55 के धांसू औसत से 2893 रन किए हैं.

गेंदबाजी आंकड़े

बिस्माह ने बढ़िया बैटिंग के साथ गेंदबाजी में भी कमाल किया. वो लेग स्पिन बॉलिंग करती थीं. उनके नाम वनडे में 44 और टी20 में 36 विकेट हैं. 

2006 में वनडे और 2009 में टी20 डेब्यू

बिस्माह ने साल 2006 में भारतीय टीम के खिलाफ जयपुर वनडे मैच से डेब्यू किया था. साल 2009 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया. 

Also Read