T20 world Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो गया है. पहले मैच में अमेरिका क्रिकेट टीम ने कनाडा को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी और जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज किया है. कनाडा ने 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए थे, जवाब में USA ने 3 विकेट खोकर 17.4 ओवरों में जीत हासिल कर ली. जीत के हीरो आरोन जोन्स रहे, जिन्होंने 40 गेंद पर 94 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जोन्स ने 235.00 के स्ट्राइक रेट के 4 चौके और 10 छक्के लगाए. वे टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ने से चूक गए.
टी20 विश्व कप में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2016 में 47 गेंदों में शतक जड़ा था. अगर जोन्स 6 रन और बना देते तो वो इस मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ सकते थे. भले ही वो 100 जमाने से चूक गए, लेकिन उनकी आतिशी पारी की चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है. मुकाबले में जब अमेरिका टीम ने 195 रनों का पीछा करते हुए 8 ओवरों में 48 रन पर 2 विकेट खो दिए थे, इसके बाद जोन्स ने मोर्चा संभाला और तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. उन्हें प्लेयर ऑफ से मैच भी चुना गया है.
आरोन जोन्स दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो लेगब्रेक स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. इस खिलाड़ी का जन्म वेस्टइंडीज के बारबाडोस में हुआ था, जहां इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला होना है. जोन्स ने शुरुआत में वेस्टइंडीज में लोकल टूर्नामेंट खेले. साल 2017 में उन्हें फर्स्ट क्लास के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. जब उन्हें वहां मौके नहीं मिले तो फिर उन्होंने अमेरिका का रुख किया.
Aaron Jones today:
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 2, 2024
◾ Fastest recorded fifty for USA in men's T20Is
◾ Only the second to hit 10 or more sixes in an innings at the men's T20 WC
◾ Second-highest individual score on T20 WC debut
◾ Leads USA to the third-highest run chase in men's T20 WCs
A spectacular show 🔥 pic.twitter.com/FbPSKSyaaL
साल 2018 में आरोन जोंस को ओमान में खेले गए विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन थ्री टूर्नामेंट के लिे यूएसए की नेशनल टीम में एंट्री मिल गई. इस खिलाड़ी ने साल 2019 में WCL डिविजन टू में पहला लिस्ट एक शतक ठोका. ये वही टूर्नामेंट रहा, जिसके आखिर तक अमेरिका टीम को वनडे टीम का दर्जा मिल गया. इसके बाद से आरोन इस टीम के रेगुलर सदस्य बन गए. उन्होंने 27 अप्रैल 2019 को वनडे में डेब्यू किया था. इसी साल उन्होंने टी20 टीम में जगह बनाई थी.
THE CELEBRATION BY AARON JONES AFTER THE HISTORIC RUN-CHASE FOR USA. 🫡 pic.twitter.com/jUmtmS9eXZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 2, 2024
आरोन जोन्स यूएस के लिए अब तक 43 मैचों में 1454 रन बना चुके हैं. 27 टी10 मैचों में उनके नाम 478 रन हैं. वे टी20 में 6 विकेट भी ले चुके हैं.